रोज टिकट के झमले से बचने के लिए दैनिक यात्रियों के लिए एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) बेहतर ऑप्शन होता है.
इसे आप महीना, तीन महीना या 6 महने के लिए बनवा सकते हैं. यह सुविधा एक महीने साल भर तक मिलती है.
एमएसटी टिकट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि रोजाना काउंटर पर लंबी लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ता है.
इसके अलावा एमएसटी का किराया रोजाना की टिकट के मुकाबले भी सस्ता रहता है.
इस सुविधा का फायदा रोजाना यात्रा करने वालों उठाते हैं. यह कई कैटेगरी के यात्रियों के लिए जारी की जाती है.
इसे बनवाने के लिए किसी यात्री के पास आधार कार्ड, तीन फोटो की जरूरत होती है.
रेलवे काउंटर पर फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट्स को जमा करना होता है. जहां अधिकारी इस पर साइन करते हैं.
फीस जमा करने के बाद एमएसटी प्राप्त कर सकते हैं.
एमएसटी धारक को एक प्लास्टिक कवर के साथ फोटो वाला परिचय पत्र जारी किया जाता है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.