लंबी लाइन में रोज टिकट लेने का झंझट नहीं, रेलवे का ये पास आसान कर देगा काम

Shailjakant Mishra
Nov 28, 2024

एमएसटी

रोज टिकट के झमले से बचने के लिए दैनिक यात्रियों के लिए एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) बेहतर ऑप्शन होता है.

सुविधा

इसे आप महीना, तीन महीना या 6 महने के लिए बनवा सकते हैं. यह सुविधा एक महीने साल भर तक मिलती है.

लाइन में लगने का झंझट नहीं

एमएसटी टिकट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि रोजाना काउंटर पर लंबी लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ता है.

किफायती

इसके अलावा एमएसटी का किराया रोजाना की टिकट के मुकाबले भी सस्ता रहता है.

किसे सुविधा

इस सुविधा का फायदा रोजाना यात्रा करने वालों उठाते हैं. यह कई कैटेगरी के यात्रियों के लिए जारी की जाती है.

कैसे बनवा सकते

इसे बनवाने के लिए किसी यात्री के पास आधार कार्ड, तीन फोटो की जरूरत होती है.

भरना होगा फॉर्म

रेलवे काउंटर पर फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट्स को जमा करना होता है. जहां अधिकारी इस पर साइन करते हैं.

फीस

फीस जमा करने के बाद एमएसटी प्राप्त कर सकते हैं.

कार्ड

एमएसटी धारक को एक प्लास्टिक कवर के साथ फोटो वाला परिचय पत्र जारी किया जाता है.

डिसक्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story