बिजनौर से बस 99 KM दूर है 'पहाड़ों की रानी', हसीन वादियां जन्नत से कम नहीं

Shailjakant Mishra
Nov 28, 2024

बिजनौर

यूपी का बिजनौर जिला ऐतिहासिक और पर्यटन के लिहाज से खास जगह रखता है. यहां आसपास के लोग घूमने आते हैं.

Bijnor Neraby Hill Stations

बिजनौर जिले के नजदीक ही कुछ हिल स्टेशन हैं, जहां आप वीकेंड पर घूमने का प्लान कर सकते हैं.

लैंसडाउन

लैंसडाउन का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. नेचर लवर्स के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. लैंसडाउन की दूरी 99 KM है.

ऋषिकेश

योगनगर के नाम से प्रसिद्ध ऋषिकेश भी घूमने जा सकते हैं. इसकी दूरी केवल 97 किलोमीटर है.

मसूरी

मसूरी की हसीन वादियां जन्नत से कम नहीं हैं. इसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. यह केवल 158 KM है.

मर्चुला

उत्तराखंड के मर्चुला के बारे में कम लोग ही जानते हैं. यह जगह भी आपको पसंद आएगी.

मुक्तेश्वर

मुक्तेश्वर हिल स्टेशन भी घूमने आ सकते हैं. यहां के नजारे आपको खूब पसंद आएंगे. यहां की दूरी करी 226 किलोमीटर है.

नैनीताल

नैनीताल की खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है. यहां के पहाड़, मैदान, जंगल, झील झरने खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story