प्रयागराज में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर भगदड़ में 30 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी जबकि कई लोग घायल हुए थे.
भगदड़ जैसी स्थिति में आम आदमी को सबसे ज्यादा नुकसान होता है. ऐसे में खुद को और परिवार को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है.
महाकुंभ में भीड़ ज्यादा है, करोड़ों लोग रोजाना स्नान कर रहे हैं. अगर आप भी महाकुंभ जाने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ बातों की गांठ बांध लें.
भारी भीड़ के बीच सतर्क रहें. किसी की फैलाई गई अफवाह से बचें. सोशल मीडिया पर किसी भ्रामक पोस्ट को सच न मानें.
स्नान के लिए जल्दबाजी न करें. धक्का-मुक्की से बचें और खुद भी न करें. जल्दबाजी में पैर फिसल सकता है.
अगर आपके साथ बच्चे और बुजुर्ग भी गए हैं तो उनका खास ध्यान रखें और आराम से उनको स्नान कराएं.
अफवाहों से बचने के साथ खुद भी भ्रामक फर्जी सूचना किसी को न दें. क्योंकि ऐसा करना कई लोगों के लिए जानलेवा बन सकता है.
महाकुंभ मेले में बनाए गए नियमों का पालन करें. स्नान या मंदिर के लिए जाते समय अपनी लेन में ही चलें.
महाकुंभ मेला 25 सेक्टर में है. हर सेक्टर में पुलिस चौकी है. अगर आपको कोई परेशानी होती है तो पुलिस से आप मदद ले सकते हैं.