उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को बड़ा तोहफा मिला है. दो नए फ्लाईओवर्स से सीतापुर से अयोध्या का सफर आसान हो जाएगा. इस पुल की बात करें तो यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बना है.
तीन साल के इंतजार के बाद आज, 14 फरवरी, शुक्रवार को मुंशीपुलिया और खुर्रमनगर फ्लाईओवर आम लोगों के लिए खोल दिया गया है.
दोनों फ्लाइओवर के शुरू होने से इंदिरा नगर, मड़ियांव, विकास नगर, जानकीपुरम और अलीगंज में रहने वाले लोगों को फायदा होगा. वाहन चालकों को जाम से राहत मिलेगी.
इस फ्लाईओवर के शुरू होने से राजधानी के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा. साढ़े चार किलोमीटर के फ्लाईओवर से लाखों लोगों को फायदा मिलेगा और उनको जाम से राहत मिलेगी.
गोमती नगर से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे जाने वाले लोगों को अभी तक खुर्रमनगर चौराहे आना पड़ता था. इससे जाम जैसे हालात बनते थे. चौराहे पर आधा घंटा का समय लग जाता था. अब इस फ्लाईओवर से लोग सीधे निकल जाएंगे.
इस फ्लाईओवर के शुरू होने से दुबग्गा का रास्ता आधे घंटे का रह जाएगा. मुंशीपुलिया और खुर्रमनगर फ्लाईओवर चार लेन के हैं.
इंदिरानगर सेक्टर 25 से खुर्रमनगर कल्याणपुर फ्लाईओवर की लागत 270 करोड़ और पॉलिटेक्निक मुंशी पुलिया चौराहा फ्लाईओवर की लागत 170 करोड़ रुपये है.
दोनों फ्लाईओवर्स के जरिए सीतापुर से आने और जाने वालों को अब रेड लाइट का सामना नहीं करना पड़ेगा. अयोध्या रोड से आने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.
मिलेगी जाम से निजात सीतापुर रोड की तरफ से जो बाहर जाते हैं उनको अभी हाईवे की तरफ से उनको लंबे जाम में फंसना पड़ता है. उन्हें जाम से निजात मिलेगी.
आंकड़े यह बताते हैं कि इस जगह पर जो ट्रैफिक सर्वे हुआ 45,000 व्हीकलों का आना जाना होता है. इस पुल के बनने से करीब पांच से 7 लाख लोगों को राहत मिलेगी.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.