यूपी में 78 साल पहले पहली बार दौड़ी थी बस, 25 पैसा था किराया, खुद सीएम ने किया था सफर

Preeti Chauhan
Feb 15, 2025

सफर के तमाम साधन

आज हम मेट्रो बस,कार, प्लेन, ट्रेन से सफर करते हैं. हम बहुत आसानी से हमारे डेस्टिनेशन पर पहुंच जाते हैं.

क्या आप जानते हैं...

क्या आप जानते हैं उत्तर प्रदेश में पहली बस कब चली थी और उस समय बस की पहली सवारी कौन था. आइए जानते हैं बस का सफर..

यूपी में पहली बस कब...

यूपी में पहली बस सेवा लखनऊ-बाराबंकी के बीच कैसरबाग स्थित अवध बस डिपो से शुरू हुई थी.

लखनऊ-बाराबंकी के बीच चली..

ये बस 15 मई, 1947 को लखनऊ-बाराबंकी के बीच चली थी.

UPSRTC की पहली सरकारी बस

यह बस यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की पहली सरकारी बस सेवा थी.

सवार हुए थे सीएम

इस बस में यूपी के पहले मुख्यमंत्री गोविंद वल्लभ पंत सवार थे.

25 पैसे किराया

उस समय इस यात्रा के लिए बस का किराया चार आना यानी 25 पैसे

सस्ती और अच्छी बस सेवा

यूपी रोडवेज़ का मकसद प्रदेश की जनता को सस्ती और अच्छी बस सेवा देना था.

देश की पहली बस सेवा

देश की पहली बस सेवा 15 जुलाई, 1926 को मुंबई में शुरू हुई थी. यह बस सेवा बॉम्बे इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने शुरू की थी.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story