Magh Mela Video: उत्तरकाशी के माघ मेला के दूसरे दिन हाथी का स्वांग आकर्षण का केंद्र रहा. क्षेत्र के आराध्य कंडार देवता को हाथी के स्वांग पर बिठाकर आठ गांव के ग्रामीणों ने जिसमें पाटा, संग्राली, बाग्याल गांव , गंगोरी, खांड, बाडहाट, लक्ष्मेश्वर, कंडार देवता मंदिर से काशी विश्वनाथ मंदिर होते हुए पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं रासू- तांदी नृत्य करते हुए बड़ी संख्या में हाथी के स्वांग के साथ लोग माघ मेला मंच पर पहुंचे. हाथी के स्वांग की सवारी में बड़ी तादाद में ग्रामीण और स्थानीय लोग शामिल हुए. पंडित माधव भट्ट ने बताया कि बाड़ाहाट स्थित कंडार देवता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद हाथी स्वांग की शोभायात्रा शुरू हुई. वीडियो देखें