Agra video\ Manish Gupta : आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र का मामला सामने आया है. जिसमें दरोगा का बेटा अपनी पत्नी को लगातार तीन दिन से घर में बंद करके कहीं चला जाता था. मायके वालों का आरोप है दहेज के लिए पति, सास-ससुर और देवर उसके साथ आए दिन मारपीट करते हैं. बुधवार को मायके वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने हथौड़े से ताला तुड़वाकर विवाहित महिला को बंद कमरे से निकाला उसेक बाद महिला खूब फूट-फूटकर रोई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.