Greater Noida Video: ग्रेटर नोएडा के एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने के दौरान केमिकल फैक्ट्री में बड़े-बड़े धमाके हुए जिससे पूरा इलाका सहम गया. आसपास के रिहाईसी इलाकों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर बादलपुर पुलिस ने जेसीबी की मदद से दीवार तोड़ दी और 25 गायों को बाहर निकलकर उनकी जान बचाई. 20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके बुलाई गई और बुझाने का प्रयास किया जाने लगा. आग इतना भीषण था कि आसमान में जैसे काला बादल ही छा गया ऐसा लगने लगा. भारी पुलिस मौके पर मौदूज रही. दुजाना बादलपुर थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला बताया जा रहा है.