Basti Viral video: लड़के का प्यार लड़की का इंकार फिर कुल्हाड़ी से वार, यह कोई फिल्मी कहानी नहीं है, जब लड़की ने एक तरफा प्यार में पागल लड़के के प्यार को ठुकरा दिया तो लड़का कुल्हाड़ी लेकर लड़की के घर जा धमका, लड़की को जान से मारने के लिए ढूंढने लगा, लड़के के हाथ में कुल्हाड़ी देख कर घर वाले सहम गए. जो भी घर पर मिला ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से मार कर घायल कर दिया. चारों तरफ चीख पुकार मच गई खून से लतपथ कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा, प्रेमी की इस खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. देखें वीडियो.