Jhansi/Abdul Sattar: दूल्हे दुल्हन के साथ फेरे लेने वाला था कि तभी पहली पत्नी अपने घरवालों के साथ वहां पहुंची और दूल्हे के बदसलूकी करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई. जानकारी पर पता चला की पत्नी से तलाक हो चुका है इसके बावजूद उसने शादी में आकर हंगामा किया और तलाकशुदा पति के साथ मारपीट की. पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. अगर तहरीर मिलती है तो विधिक कार्रवाई की जायेगी. घटना झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र की है.