Mohammed Shami Ex Wife Hasin Jahan: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां ने एक वीडियो पोस्ट कर अपने ही धर्म पर सवाल उठाए हैं. हसीन जहां ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया. इसमें एक लड़की रोते हुए किसी पेज पर साइन करती नजर आ रही है. हसीन जहां ने लिखा, ‘दीन को वहां फॉलो करो जहां इंसानियत बची हो, जहां इंसानियत का खून हो, वहां दीन धर्म को क्या फॉलो करना. जिंदगी इत्मीनान से जीने का नाम है, खौफजदा जिंदगी ही जहन्नुम है, और कोई दीन या धर्म जिंदगी को जहन्नुम की तरफ ढकेलने की बात नहीं करता. बेवकूफ लोग सारे.’ हसीन जहां के मुताबिक, इस लड़की का हलाला किया जा रहा है. बता दें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच कानूनी तलाक नहीं हुआ है, लेकिन दोनों साल 2018 से अलग रह रहे हैं.