Baghpat Video: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिलने के बाद एक बार फिर बागपत के बरनावा आश्रम पहुंच चूका है. डेरे के अंदर से गुरमीत राम रहीम ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने अपने अनुयायियों से अपील की है कि वे आश्रम न आए घर पर रहकर ही सेवादारों की बात मानकर सुमिरन करें, और जैसा सेवादार कहे वैसा ही करें. आपको बता दे की रहीम को कोर्ट से 10वीं बार पैरोल और फरलो मिली हैं. इससे पहले कोर्ट ने उन्हे 8 बार बैल और दूसरी बार फरलो दी है.