Trending Photos
Rain Alert in UP : यूपी में पिछले चार दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. मंगलवार को लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी समेत कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई. साथ ही कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे. इसके चलते एक बार से ठंडक का एहसास होने लगा. मौसम विभाग ने अचानक रेड अलर्ट जारी कर बताया कि आने वाले कुछ घंटे बेहद भारी पड़ेंगे.
ओले ने ठंडक का एहसास दिलाया
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मंगलवार को लखनऊ और प्रयागराज के कुछ हिस्सों में हुई बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. लखनऊ सहित कई जिलों में शाम 3.30 बजे के आसपास काले घने बादलों ने डेरा डाला. वहीं, बारिश के बाद अचानक तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जिस तेजी से हवा चल रही है, उसकी रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से कम नहीं है.
26 मार्च के बाद साफ हो जाएगा मौसम
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, कल यानी बुधवार को मौसम साफ रहेगा. वहीं उसके बाद यानी 23 मार्च को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम में होने वाला यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते होगा. इसके बाद 26 मार्च से प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा.
मेरठ में सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, इस बारिश और ओले से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. सबसे ज्यादा 9 सेंटीमीटर बारिश मेरठ के मवाना में हुई. इसके अलावा बिजनौर के धामपुर में सात सेंटीमीटर, बरेली, मुरादाबाद के बिलारी में 6-6 सेंटीमीटर बारिश हुई. वहीं पीलीभीत के बिलासपुर व पूरनपुर में पांच-पांच सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
Impact based forecast and warning dated 21-03-2023 pic.twitter.com/nIfOAhtvRu
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) March 21, 2023
इन जिलों में अलर्ट जारी
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोंडा, अयोध्या और रायबरेली के जिलाधिकारियों को अलर्ट किया गया है और व्यापाक नुकसान के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.
Watch: जानें नवरात्रि में बाल और नाखून काटना गलत, तो क्यों होता है बच्चों का मुंडन