UKSSSC Paper Leak Case: पेपर लीक मामले में रोजाना खुलासे हो रहे हैं. बीते दिन एसटीएफ ने यूपी के बिजनौर से एक जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ जारी है.
Trending Photos
राजवीर चौधरी/बिजनौर: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले (UKSSSC Paper Leak Case) के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश (UP News) से तार जुड़ रहे हैं. देहरादून की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बिजनौर (Bijnor News) के रहने वाले सॉल्वर गैंग के मास्टरमाइंड ललित राज शर्मा (Solver Gang Mastermind Lalit Raj Sharma) को उसके छोटे से मकान से गिरफ्तार किया है. ललित राज शर्मा ने एसटीएफ के सामने कई परीक्षार्थियों को पेपर लीक कराकर प्रश्नों को सॉल्व कराने का जुर्म कबूल किया है.
धामपुर के बाड़वान का रहने वाला है आरोपी ललित
गौरतलब है कि 4 दिसंबर, 2021 को UKSSSC के स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले का हाल ही में देहरादून की एसटीएफ टीम ने खुलासा किया है. देहरादून एसटीएफ ने शाम में ललित राज शर्मा को कल शाम में गिरफ्तार किया है. आरोपी ललित बिजनौर के थाना धामपुर के बाड़वान इलाके का रहने वाला है. बता दें कि परीक्षा का पेपर बिजनौर के धामपुर में ही लीक हुआ था.
यह भी पढ़ें- बहराइच: BJP नेता पर गैंगरेप के आरोप में FIR, पीड़ित ने MP के सामने रोकर सुनाई आपबीती
सहारनपुर जल निगम में जेई के पद पर है तैनात
इलाके के लोगों ने बताया कि आरोपी ललित के परिवार में कुल तीन भाई हैं. पिता का काफी पहले देहांत हो चुका है. जबकि मां जीवित हैं. पिछले सात सालों से ललित सहारनपुर जल निगम में बतौर जेई के पद पर नौकरी करता है. वह अक्सर अपने घर आता रहता है. पड़ोसियों को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि वह सॉल्वर गैंग में शामिल है.
सॉल्वर गैंग के कई सदस्य फरार
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, ललितराज ने अब तक सैकड़ों लोगों का पेपर सॉल्व किए हैं. ऐसा करके उसने कई लोगों की सरकारी नौकरी लगवाई, जिसके जरिए उसने काफी रुपये कमाए हैं. माना जा रहा है कि सॉल्वर गैंग में धामपुर में कई और सदस्य हैं, जो फरार हैं. फरार आरोपी STF की रडार पर हैं. फरार आरोपियों की खुफिया एजेंसी तेजी से तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें- Varanasi: BHU छात्र की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, 8 पुलिकर्मियों पर मुकदमा दर्ज