यूपी में 17 सालों में 80 सीटों पर उपचुनाव, बीजेपी-सपा में रही कांटे की टक्कर, योगीराज में भाजपा का प्रदर्शन बेहतर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2521143

यूपी में 17 सालों में 80 सीटों पर उपचुनाव, बीजेपी-सपा में रही कांटे की टक्कर, योगीराज में भाजपा का प्रदर्शन बेहतर

UP Byelections 2024:  उपचुनाव में बाजी किसके हाथ लगेगी, इसका पता तीन दिन बाद यानी 23 नवंबर को नतीजे आने के बाद ही लग पाएगा.आंकड़े बताते हैं कि उपचुनाव ज्यादातर सत्ता के मुफीद माने जाते हैं. 

UP Byelections 2024

UP Byelections 2024: यूपी उपचुनाव की 9 सीटों को जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने रैली-रोड शो के जरिए पूरी ताकत झोंकी है. उपचुनाव में बाजी किसके हाथ लगेगी, इसका पता तीन दिन बाद यानी 23 नवंबर को नतीजे आने के बाद ही लग पाएगा.आंकड़े बताते हैं कि उपचुनाव ज्यादातर सत्ता के मुफीद माने जाते हैं. ऐसे में 2007 से अब तक हुए उपचुनाव किस दल का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा रहा. आइए जानते हैं.

किसे कितनी सीटें?
2007 के बाद यूपी में 80 सीटों पर उपचुनाव हुआ. इसमें बीजेपी ने 27 सीटें, सपा ने 26 सीटें, बसपा ने 17 सीटें और कांग्रेस ने 3 सीटें जीतीं. बसपा की जीती सभी 17 सीटें तब की हैं, जब वह 2007 से 2012 तक यूपी में सत्ता पर काबिज थी. हालांकि इसके बाद उपचुनाव में बसपा मैदान में नहीं उतरी. वहीं सपा ने सबसे ज्यादा 16 सीटें तब जीतीं जब 2012 से 2017 तक प्रदेश में उसकी सरकार थी. यही हाल बीजेपी का है, जिसे 2017 से 2022 तक सबसे ज्यादा 17 सीटें जीतीं और 2022 के बाद उपचुनाव में भी सबसे ज्यादा 4 सीटों पर परचम लहराया.

2007 से अब तक उपचुनाव के आंकड़े
बीजेपी - 27 सीटें
सपा - 26 सीटें
बसपा - 17 सीटें
कांग्रेस - 3 सीटें
अन्य - 7 सीटें

बसपा का स्ट्राइक रेट उपचुनाव 
बसपा आमतौर पर उपचुनाव से दूरी बनाती है लेकिन इस बार उपचुनाव की सभी 9 सीटों पर बसपा ताल ठोक रही है. 2007-12 तक यूपी में बसपा की सरकार रही. इस समय 22 विधानसभा सीटों पर प्रदेश में उपचुनाव हुआ. इनमें सबसे ज्यादा 17 सीटें सत्ताधारी बसपा ने जीतीं. जबकि सपा को केवल दो कांग्रेस, आरएलडी और निर्दलीय को एक-एक सीट मिली. जिन सीटों पर उपचुनाव हुआ उनमें बसपा के पास केवल 3 थीं यानी उसे 14 सीटों का फायदा हुआ. वहीं, सपा 8, बीजेपी चार और कांग्रेस के खाते में 3 सीटें थीं.

2007-12 तक उपचुनाव में किसे कितनी सीटें
बसपा - 17 सीटें
सपा - 2
कांग्रेस - 1
रालोद - 1
निर्दलीय - 1
बीजेपी - 0
  
2012-17 में उपचुनाव
2012 से 2017 तक यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार रही. इस समय 26 सीटों पर उपचुनाव हुआ. सपा ने सबसे ज्यादा 16 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, बीजेपी को 6, कांग्रेस को दो सीटें मिलीं. उपचुनाव में बसपा ने अपने उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारे. जिन सीटों पर उपचुनाव हुआ, उनमें बीजेपी के पास सबसे ज्यादा 12 सीटें, सपा के पास 11, कांग्रेस, अपना दल और रालोद के पास एक-एक सीट थी.

सपा - 16 सीटें
बीजेपी - 6 सीटें
कांग्रेस - 2 सीटें
बसपा - चुनाव नहीं लड़ा

बीजेपी का स्ट्राइक रेट
2017 में यूपी में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई. 2017 से 2012 तक 23 सीटों पर चुनाव हुए. जिसमें बीजेपी ने 17 सीट और सहयोगी अपना दल ने एक सीट जीती. वहीं, सपा 5 सीटों पर जीती. 2022 के बाद 10 सीटों पर प्रदेश में उपचुनाव हुआ. इसमें बीजेपी को चार, सहयोगी अपना दल को दो, रालोद को 1 और सपा को 3 सीटें मिलीं.

2017 से अब तक 33 सीटों पर चुनाव
बीजेपी - 21 सीट
सपा - 8 सीट
अपना दल - 3 सीट
रालोद - 1

य़ह भी पढ़ें - उपचुनाव की वो दो सीटें जहां 30 सालों से नहीं जीती BJP, क्या इस बार खिलेगा मुरझाया कमल?

य़ह भी पढ़ें -  उपचुनाव की वो 2 सीटें, जहां सपा के लिए BJP का किला भेदना आसान नहीं, एक पर तो आज नहीं जीती

 

Trending news