Free Metro Card: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेट्रो के स्मार्ट कार्ड बांटे जा रहे हैं. बीते 6 दिनों में 4 हजार से ज्यादा कार्ड बाटे जा चुके हैं. हालांकि आम दिनों में 1 दिन में 150 से 170 कार्ड ही बिकते थे. गौर हो कि कार्ड की कीमत 100 रुपये है जो कि अब 4 मार्च तक निःशुल्क दिए जा रहे है.
Trending Photos
NMRC: अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो (Noida-Greater Noida Metro) यानी एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Line Metro) से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) इस लाइन पर सफर करने वाले अपने यात्रियों को मुफ्त स्मार्ट कार्ड दे रही है. ये स्मार्ट कार्ड 4 February तक तक दिए जाएंगे. ये तोहफा 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस से दिया जा रहा है. 26 जनवरी से 4 फरवरी तक आप मुफ्त में एक्वा लाइन के स्मार्ट मेट्रो कार्ड बनवा सकते हैं.
भारत आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मना रहा है. 26 जनवरी को देश में गणतंत्र दिवस मनाया गया. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन भी अपने 4 साल पूरे कर रहा है. इसके उपलक्ष्य में एनएमआरसी यात्रियों को फ्री में कार्ड बनवाने का मौका दिया गया है.
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 26 जनवरी से 4 मार्च तक स्मार्ट कार्ड बांटे जा रहे हैं. बीते 6 दिनों में 4 हजार से ज्यादा कार्ड बाटे जा चुके हैं. हालांकि आम दिनों में 1 दिन में 150 से 170 कार्ड ही बिकते थे. गौर हो कि कार्ड की कीमत 100 रुपये है जो कि अब 4 मार्च तक निःशुल्क दिए जा रहे है.
कब तक बन रहे हैं फ्री स्मार्ट कार्ड
ये कैम्प भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर लगाया जा रहे हैं. आप 26 जनवरी से 4 फरवरी तक स्मार्ट कार्ड फ्री में बनवा सकते हैं. ये तो आप जानते हैं आम दिनों में स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए 100 रुपये लगते हैं. जरूरत पड़ने पर कार्ड को बार-बार रिचार्ज कराना पड़ता है. बता दें कि स्मार्ट कार्ड से यात्रा करना हमें टोकन के मुकाबले सस्ता पड़ता है. स्मार्ट कार्ड से टोकन से कम किराया लगता है. इसके अलावा टोकन के लिए लाइन में लगने से भी छुटकारा मिलता है.
Watch: खुशखबरी: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेट्रो ट्रेन स्मार्ट कार्ड मुफ्त !