CWG 2022 में मेरठ की बेटी Annu Rani का कमाल, जैवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल जीत रचा इतिहास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1292580

CWG 2022 में मेरठ की बेटी Annu Rani का कमाल, जैवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल जीत रचा इतिहास

CWG 2022: मेरठ की बेटी अन्नू रानी (Annu Rani) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games-2022) में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. जैवलिन थ्रो में उन्होंने 60 मीटर भाला फेंक पदक अपने नाम किया. वहीं गोल्ड और सिल्वर मेडल ऑस्ट्रेलिया के खाते में गए हैं. 

फाइल फोटो.

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games-2022) में रविवार का दिन भारत के लिए बेहद शानदार रहा है. मेरठ की बेटी अन्नू रानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा है. उन्होंने जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक अपने नाम किया है. 60 मीटर भाला फेंकते उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया. जबकि पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की केल्सी ली बारबर और दूसरे स्थान पर उनकी हमवतन खिलाड़ी मैकेंजी लिटिल रहीं. जिसके खाते में गोल्ड और सिल्वर मेडल गए हैं. 

बता दें, अन्नू रानी कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनी हैं.  इससे पहले भी वह अपने शानदार प्रदर्शन का दमखम विश्व पटल पर दिखा चुकी है. अन्नू रानी ने इससे पहले 2014 के इंचियोन एशियन गेम्स में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा वह टोक्यो ओलंपिक का हिस्सा रह चुकी हैं. खेल प्रेमी पहले से ही अन्नू रानी से पदक की उम्मीद लगाए बैठे थे, जिसे उन्होंने पूरा किया है. वहीं, इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले रहीं एक अन्य भारतीय महिला एथलीट शिल्पा रानी 7वें स्थान पर रहीं. 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब तक Commonwealth Games-2022 में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक भारत ने कुल 47 मेडल अपने नाम किए हैं. जिनमें 16 गोल्ड मेडल भी शामिल है. इसके अलावा भारत की झोली में 12 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. पदक तालिका में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने अब तक 61 गोल्ड हासिल किए हैं. 

इंडियन क्वीन ऑफ जैवलिन के नाम से हैं मशहूर
बता दें, इंडियन क्वीन ऑफ जैवलिन के नाम से जानी जाने वाली अन्नू रानी ने 63.24 मीटर भाला फेंककर नेशनल रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था. वह महज .77 मीटर से ओलंपिक क्वालिफाई करने से चूक गई थीं. वह अपने ही नेशनल रिकॉर्ड को 7 बार तोड़ चुकी हैं. पांच बहन-भाइयों में सबसे छोटी अन्नू रानी के पिता अमरपाल सिंह किसान हैं. अन्नू ने आर्थिक समस्याओं को दरकिनार कर कई उपलब्धियां हासिल की हैं.

Trending news