Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2461926
photoDetails0hindi

Mars Transit 2024: मंगल गोचर से 20 अक्टूबर से इन पांच राशियों की होगी चांदी, धन लाभ से दूर होंगे कष्ट

Mangal Gochar 2024 Kark Rashi Mein: मंगल कर्क राशि में गोचर करने से 20 अक्टूबर से 5 राशियों को जबरदस्त लाभ होने वाला है. वृषभ, मिथुन, कर्क समेत 5 राशियों को लाभ ही लाभ होने वाला है.

तुला राशि में सूर्य का वास

1/9
तुला राशि में सूर्य का वास

मंगल जब कर्क राशि में गोचर रहे हैं तो तुला राशि में सूर्य का वास है जिससे मंगल और सूर्य का चतुर्थ दशम योग बन रहा है. अपनी चतुर्थ दृष्टि से मंगल सूर्य को देखेंगे जबकि मंगल के इस गोचर के समय शुक्र और मंगल के बीच नवम पंचम योग बन रहा है. इसके अलावा मंगल और शनि के बीच षडाष्टक योग बन रहा है. जिसका कई राशियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेंगा. देश और दुनिया पर भी नकारात्मक प्रभाव सकता है. 

मौसम में बदलाव

2/9
मौसम में बदलाव

वहीं मंगल का कर्क राशि में गोचर करने से मौसम में बदलाव देखा जा सकेगा. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि और कुछ जगहों पर हवाई प्रतिकूल घटनाएं होने की संभावना है. 

सकारात्मक प्रभाव

3/9
सकारात्मक प्रभाव

वहीं, ध्यान देने वाली बात ये भी है कि इन सबसे के बाद भी मंगल और सूर्य का केंद्र योग तीन राशि के जातक पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. ये पांच राशि हैं वृष राशि, मिथुन राशि कर्क, तुला राशि, वृश्चिक राशि जिसके जातकों को आर्थिक लाभ व उन्नति होगी. मंगल गोचर से किन राशियों को क्या क्या लाभ होंगे आइए जानें. 

4/9

वृषभ राशि: मंगल का गोचर वृषभ राशि के तीसरे भाव में होने से इस राशि के जातकों को उनके प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी. करियर को लेकर बनाई गई योजनाएं सफल होंगी. मंगल का यह गोचर नौकरी में परिवर्तन लाएगा. सैलरी बढ़ने और उच्च पद प्राप्ति की संभावना है. जातक सफलता की नई सीढ़ियां चढ़ पाएंगे. 

मिथुन राशि

5/9
मिथुन राशि

मिथुन राशि: मंगल गोचर से मिथुन राशि के जातको कों अच्छे अवसर मिल सकेंगे. धन में वृद्धि होगी. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोग कार्यस्थल पर कामयाब होंगे. खर्चों में भी कमी आएगी. अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता कम होगी. व्यापारियों के लिए भी समय चांदी बरसाने वाला हो सकता है. लाभ ही लाभ के योग हैं.

कर्क राशि

6/9
कर्क राशि

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को प्रगति मिलनी शुरू होगी. एक के बाद एक सफलताएं आपके नाम होंगी. नौकरीपेशा वालों को अच्छे अवसर मिलेंगे. लव लाइफ अच्छी होगी. प्यार का इजहार करने का सही समय होगा. पार्टनर के सामने अपनी इच्छाएं बता सकते हैं. प्रपोजल स्वीकार होने की संभावना है. रिश्ते में एक सीढ़ी और आगे बढ़ पाएंगें.  

तुला राशि

7/9
तुला राशि

तुला राशि: मंगल का गोचर तुला राशि के जातकों के लिए शुभ होने वाला है. किसी लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. यात्रा लाभकारी साबित हो सकती है. पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिल पाएगा. पर्याप्त मात्रा में बचत से अर्थिक स्थिति सुधरेगी. पार्टनर के प्रति प्रतिबद्धता बढ़ेगी, अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा. स्वास्थ्य संबंधी समस्याए दूर होंगी.  

वृश्चिक राशि

8/9
वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि: मंगल का गोचर से वृश्चिक राशि के जातकों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा होने वाला है. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के रास्ते खुलेंगे. पिता का इस दौरान पूरा साथ मिलेगा. नया व्यापार शुरू करने का मौका मिलेगा. पिता से आर्थिक सहायता मिलने की संभावना है. धार्मिक कार्यों में रुचि अधिक रहने वाली है.

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर

Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.