Cold Wave Alert in UP: यूपी में ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने 35 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया, जानें IMD का पूर्वानुमान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1514554

Cold Wave Alert in UP: यूपी में ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने 35 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया, जानें IMD का पूर्वानुमान

उत्‍तर प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है. यूपी के कई शहरों में अचानक तापमान में गिरावट देखते हुए मौसम विभाग ने 35 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.

Cold Wave Alert in UP: यूपी में ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने 35 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया, जानें IMD का पूर्वानुमान

Cold Wave Alert in Up, Uttar pradesh weathwer updates: उत्‍तर प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है. यूपी के कई शहरों में अचानक तापमान में गिरावट देखते हुए मौसम विभाग ने 35 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब यह है कि जिन 35 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहां तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 

राजधानी लखनऊ में रिकॉर्ड टूटा 
यूपी में ठंड अपने पूरे शबाब पर है. बुधवार को मौसम विभाग ने 35 जिलों पर भीषण ठंड पड़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है. इससे पहले कानपुर में मंगलवार रात ठंड का 50 साल का रिकॉर्ड टूट गया. यहां पारा 2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं, राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 12 साल बाद दिन में भीषण सर्दी पड़ी है. यहां अधिकतम तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

2 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान 
मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 35 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. यानी इन जिलों में न्यूनतम पारा 2 से 4 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके अलावा कई जिलों में बर्फीली हवाएं चलेंगी. बरेली में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री, झांसी में 6 डिग्री और मेरठ में 6.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

इन जिलों में रेड अलर्ट जारी 
मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और झांसी के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. 

Vicuna Wool Facts: 80 हजार का मोजा और 6 लाख का स्कार्फ, जानें विकुना क्यों है सबसे VIP एनीमल

Trending news