Azamgarh: आतंकी सबाउद्दीन पर सियासत तेज, AMU के नेता बन रहे मददगार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1299693

Azamgarh: आतंकी सबाउद्दीन पर सियासत तेज, AMU के नेता बन रहे मददगार

यूपी एटीएस (UP STF) ने कार्रवाई करते हुए आईएसआईएस ( ISIS ) से जुड़े एक आतंकी को आजमगढ़ से गिरफ्तार किया था. जांच एजेंसियों की मानें तो मुबारकपुर निवासी सबाउद्दीन आजमी आईएसआईएस के रिक्रूटर से संपर्क में था. वहीं, इस मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है.

 Azamgarh: आतंकी सबाउद्दीन पर सियासत तेज, AMU के नेता बन रहे मददगार

वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: यूपी एटीएस (UP STF) ने कार्रवाई करते हुए आईएसआईएस ( ISIS ) से जुड़े एक आतंकी को आजमगढ़ से गिरफ्तार किया था. जांच एजेंसियों की मानें तो मुबारकपुर निवासी सबाउद्दीन आजमी आईएसआईएस के रिक्रूटर से संपर्क में था. वहीं, इस मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ पदाधिकारियों का एक गुट आरोपी के घर मिलने पहुंचा.

Sri Lanka Crisis: राम राज में लंका को ऐसे मिली संजीवनी, श्रीलंका प्रमुख ने जताया आभार!

एएमयू के पदाधिकारियों का गुट पहुंचा आरोपी के घर
एएमयू के छात्र संघ का नेता व पूर्व सचिव हुजैफा रशादी और राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिनिधिमंडल, अमिलो मुबारकपुर में सबाउद्दीन आजमी के घर पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने आरोपी सबाउद्दीन के घर वालों से मुलाकात की. दरअसल, सबाउद्दीन आजमी को एटीएस ने 9 अगस्त को गिरफ्तार किया गया. वहीं, आरोपी के घर वालों का कहना है कि उनका बेटा बेगुनाह है.

आरसीयू ने दिया मदद का भरोसा
परिजनों की मानें तो सबाउद्दीन दिन भर लूम चलाने में ही व्यस्त रहता था, तो वह गलत काम में कैसे शामिल हो सकता है. वहीं, उलेमा काउंसिल के पदाधिकारियों ने उन्हें हर कानूनी मदद देने का भरोसा दिया है. बता दें कि प्रतिनिधिमंडल में आरसीयू (RUC) अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी के पुत्र एएमयू छात्रसंघ के नेता व निवर्तमान सचिव हुजैफा आमिर रशादी, छात्र संघ पूर्व महामंत्री शिब्ली नेशनल कॉलेज आजमगढ़ के नुरूलहुदा अंसारी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

Basti News: वाकई में बेसिक शिक्षा अधिकारी हैं नशेबाज और छेड़ू, रसोइए की बेटी पर डाली बुरी नजर?

स्वतंत्रता दिवस पर विस्फोट की योजना बना रहा था सबाउद्दीन 
आपको बता दें कि एटीएस ने आतंकी सबाउद्दीन आजमी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आजमी स्वतंत्रता दिवस पर विस्फोट करने की योजना बना रहा था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वह आरएसएस (RSS) के लोगों को निशाना बनाने की तैयारी भी कर रहा था. आरोप है कि वह जिहाद के लिए मुस्लिम युवकों का ब्रेनवाश कर रहा था. फिलहाल, जांच एजेंसियों पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news