अखिलेश ने महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन को दिया एक और झटका, BMC चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2561460

अखिलेश ने महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन को दिया एक और झटका, BMC चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान

UP Politics: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. ऐसा ही एक नया मामला फिर से सुर्खियों में आ रहा है. जब अखिलेश यादव की पार्टी ने BMC चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया. पढ़िए पूरी खबर... 

BMC Election

Mahavikas Aghadi: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. ऐसा ही एक नया मामला फिर से सुर्खियों में आ रहा है. जब अखिलेश यादव की पार्टी ने BMC चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया. सपा के इस ऐलान के बाद महाराष्ट्र में फिर से महाविकास अघाड़ी को बड़ा झटका लग सकता है. 

महाराष्ट्र विधानसभा में भी नहीं बनी थी बात
बीएमसी चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने के फैसले की तरह ही सपा ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़कर बहुत नुकसान किया था. आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सपा ने गठबंधन से पांच सीटें मांगी थीं. लेकिन गठबंधन ने सपा की यह मांग नहीं मानी. जिसके बाद सपा ने अकेले चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया. 

17 सीटों पर लड़ा चुनाव
सारे घटनाक्रम के बाद सपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 17 सीटों पर अकेले मैदान में उतरने का फैसला किया था. जिसमें से सपा को दो सीट जीतने में भी कामयाबी मिली थी. 

यूपी विधानसभा उपचुनाव में भी दिखी थी दिक्कतें
ठीक इसी तरह 2024 में यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में भी ऐसा ही माहौल देखने को मिला था. जहां सपा ने बिना कांग्रेस को बताए 9 में से 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर कांग्रेस को यूपी में उसकी सियासी हैसियत दिखा दी थी. जिसके बाद कांग्रेस ने बैकफुट पर आकर दो सीटों पर भी चुनाव नहीं लड़ने का फैसला कर, सभी 9 सीटों पर सपा को अपना समर्थन देने का फैसला किया था. 

महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष ने क्या कहा
महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से विधायक अबू आसिम आजमी ने घोषणा की है कि आगामी मुंबई महानगर पालिका चुनाव में समाजवादी पार्टी अकेले ही भाग लेगी. उन्होंने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, "समाजवादी पार्टी नफरत फैलाने वालों के साथ कभी नहीं रह सकती. इसलिए सपा इस चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी."

और पढ़ें - 'बलात्कार करने वाली महिलाएं...' यूपी सपा प्रदेश अध्यक्ष की फिसली जुबान

और पढ़ें - एक भी नहीं बचेगा... जय श्रीराम से चिढ़ने वालों को... संभल मुद्दे पर फायर हुए योगी

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news