UP BJP Mandal President List: उत्तर प्रदेश में बीजेपी मंडल अध्यक्ष की संख्या करीब 1900 से अधिक है. बीजेपी पिछले दिनों 750 मंडल अध्यक्ष की घोषणा कर दी थी. मंगलवार देर रात एक बार फिर से 750 और मंडल अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई.
Trending Photos
UP BJP Mandal President List: बीजेपी ने मंगलवार देर रात यूपी में 750 नए मंडल अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. इसके बाद यूपी में अब तक 1500 मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए जा चुके हैं. 400 से ज्यादा मंडल अध्यक्ष की घोषणा अभी होना बाकी है. नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष अब अपने-अपने जिलों में जिला अध्यक्ष का चयन करेंगे. बाद में जिला अध्यक्ष बचे हुए मंडल अध्यक्षों का चयन करेंगे.
750 मंडल अध्यक्षों की दूसरी लिस्ट जारी
बता दें कि यूपी में मंडल अध्यक्ष की संख्या करीब 1900 से अधिक है. पिछले दिनों बीजेपी ने 750 मंडल अध्यक्ष की घोषणा कर दी थी. मंगलवार देर रात एक बार फिर से 750 और मंडल अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई. 20 जनवरी तक जिला अध्यक्षों का चयन किया जाना है. नवनिनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष अब जिला अध्यक्षों का चयन करेंगे. अब तक बीजेपी 1500 मंडल अध्यक्ष की सूची जारी कर चुकी है. इसके अलावा जिला प्रतिनिध की नई सूची भी जारी कर दी गई है.
इन जिलों के मंडल अध्यक्ष घोषित
बीजेपी ने जिन 750 मंडल अध्यक्षों की लिस्ट जारी की है. उसमें बाराबंकी, एटा, मुरादाबाद, हाथरस, बरेली, मथुरा, शाहजहां, मुजफ्फरनगर, मिर्जापुर, प्रयागराज सहित कई और जिले शामिल हैं. ज्यादातर जिलों में 8 से 10 मंडल नहीं घोषित किए गए हैं.
यह भी पढ़ें : अखिलेश का PDA बना BJP का हथियार, मंडल अध्यक्षों में कुर्मी-कुशवाहा से मौर्य-सैनी, शाक्य छा गए, ब्राह्मण-ठाकुर सबसे कम
यह भी पढ़ें : Milkipur By Election 2025: मिल्कीपुर सीट से कौन होगा बीजेपी का प्रत्याशी?, दावेदारों की लंबी लिस्ट