गाजियाबाद में डेढ़ करोड़ का डाका, पुलिस कमिश्नरी से 200 मीटर दूर लुटेरों ने स्टील कारोबारी के घर बोला धावा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2593317

गाजियाबाद में डेढ़ करोड़ का डाका, पुलिस कमिश्नरी से 200 मीटर दूर लुटेरों ने स्टील कारोबारी के घर बोला धावा

Ghaziabad Latest News: यूपी के गाजियाबाद से चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बदमाशों के बेखौफ होने का अंदाजा बुधवार को हुई इस घटना से लगाया जा सकता है. कविनगर में स्टील कारोबारी आरडी गुप्ता और उनकी बुजुर्ग पत्नी के घर में लुटेरे घुस गए. उन्होंने चाकू की नोक पर दोनों को बंधक बनाया. 

 

Ghaziabad News

Ghaziabad Hindi News: पुलिस कमिश्नरेट दफ्तर से महज 200 मीटर की दूरी पर कविनगर के पॉश इलाके में बुधवार रात एक बड़ी डकैती की वारदात सामने आई. स्टील कारोबारी आरडी गुप्ता और उनकी बुजुर्ग पत्नी को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर बदमाशों ने डेढ़ करोड़ के गहने और 35 लाख रुपये नकद लूट लिए. 

डकैतों का बेखौफ हमला
बदमाशों ने घर में घुसते ही आरडी गुप्ता और उनकी पत्नी को चाकू दिखाकर बंधक बना लिया. वारदात इतनी तेजी से अंजाम दी गई कि परिवार के अन्य लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी. बदमाश लूटपाट के बाद मौके से फरार हो गए.

नौकर पर शक, केस दर्ज
परिवार ने नौकर चंदन के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को शक है कि नौकर ने ही डकैतों को इस वारदात की जानकारी दी थी. यह वारदात गाजियाबाद पुलिस के ऑपरेशन सवेरा पर सवाल खड़े कर रही है, जो बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए शुरू किया गया था. इस घटना ने पुलिस की चौकसी और सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है. 

बुजुर्ग बन रहे हैं निशाना
बढ़ती आपराधिक घटनाओं में बुजुर्ग खासतौर पर निशाने पर आ रहे हैं.  इस वारदात ने शहरवासियों को चिंता में डाल दिया है.  पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है. 

इसे भी पढे़ं:  GDA Flats Scheme: गाजियाबाद में सस्ते फ्लैट की योजना लांच, डासना समेत तीन इलाकों में पीएम आवास, गरीब-मध्यम वर्ग को ऑफर

गाजियाबाद के नामी रेस्टोरेंट में रेड, शराब और शबाब का खेल खुला, रशियन डांस के लिए भी बदनाम रेस्तरां

Trending news