भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद रविकिशन यूपी के जौनपुर जिले के बिसुईं गांव के रहने वाले हैं. उनका बचपन ज्यादातर उत्तर प्रदेश और मुंबई में बीता.
रविकिशन की पत्नी प्रीति हैं. जिनको वह बेहद प्यार करते हैं. स्कूल के दिनों में ही प्रीति को रविकिशन दिल दे बैठे थे. इसके बाद दोनों ने घरवालों की मर्जी से शादी कर ली.
रविकिशन और प्रीति चार बच्चों के माता-पिता हैं. उनकी तीन बेटियां, रीवा, तनिष्क और इशिता हैं. जबकि एक बेटा सक्षम है.
रविकिशन की बड़ी बेटी रीवा बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं. उन्होंने सब कुशल मंगल मूवी से डेब्यू किया. उनके साथ अक्षय खन्ना, प्रियंका शर्मा लीड रोल में थे. वहीं छोटी बेटी इशिता अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस फोर्स में शामिल हुई हैं.
रविकिशन की अपनी बेटियों के साथ बेहद क्लोज बॉंडिंग है. अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर भी वह अपने बच्चों के साथ टाइम बिताना नहीं भूलते हैं.
रविकिशन की जिंदगी में उनकी पत्नी और बच्चों की बेहद खास जगह है. एक इंटरव्यू में उन्होंने जिक्र किया था कि वह सोने से पहले रात को बेटियों के पैर छूकर सोया करते थे.
उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपनी पत्नी के भी पैर छू लिया करते हैं. लेकिन यह काम वह तब करते जब वह सो जाती थीं क्योंकि जागते समय प्रीति उनको ऐसा नहीं करने देतीं.
रविकिशन आज एक जाना पहचाना नाम हैं. लेकिन इस बुलंदी तक पहुंचने में उनके माता-पिता का भी बेहद खास योगदान है.
उन्होंने एक बार मंच से कहा था कि अगर उनके पिता बचपन में उनकी पिटाई नहीं करते या मां कुछ पैसे देकर घर से नहीं भगातीं तो आज वह सुपरस्टार नहीं ड्रग एडिक्ट या कुछ और होते