Late Trains List: कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम, उत्तर रेलवे की 26 ट्रेनों की रफ्तार पड़ी धीमी, देखें लेट ट्रेन की लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1523667

Late Trains List: कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम, उत्तर रेलवे की 26 ट्रेनों की रफ्तार पड़ी धीमी, देखें लेट ट्रेन की लिस्ट

Late Train List: कोहरे के चलते कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. ऐसे में अगर आप भी स्टेशन के लिए निकलने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें. 

Late Train List

Late Trains List: उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. घने कोहरे और शीतलहर का कहर लगातार जारी है. घने कोहरे का असर ट्रेन और विमान सेवा पर भी पड़ रहा है. कोहरे के चलते  विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. ऐसे में ट्रेनों की स्पीड कम हो गई है. दर्जनों  ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे लेट चल रही हैं. बुधवार को घने कोहरे के कारण उत्तर रेलवे की 26 ट्रेनें लेट चल रही हैं. वहीं कई फ्लाइट्स का समय भी डिले हुआ है. 

यहां देखें लेट ट्रेनों की पूरी सूची-: 

fallback

यह भी पढ़ें- UP में ठंड का कहर बरकरार,मौसम विभाग ने घने कोहरे और कोल्ड डे को लेकर जारी किया Alert

ये ट्रेनें भी हैं लेट 

15956 - ब्रह्मपुत्र मेल, 11 घंटे 57 मिनट लेट 
12877 - नई दिल्ली गरीबरथ 9 घंटे 41 मिनट लेट
22640 - चेन्नई एक्सप्रेस अल्लेप्पी 1 घंटे 21 मिनट लेट
19020 - हरिद्वार बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, हरिद्वार जंक्शन (HW) 1 घंटे 8 मिनट लेट
13307 - गंगासतलज एक्सप्रेस 3 घंटे 34 मिनट लेट
22914 - बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस 2 घंटे 7 मिनट लेट
20504 - डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 39 मिनट लेट
09452 - भागलपुर गांधीधाम स्पेशल 8 घंटे 16 मिनट लेट
12938 - गरबा एक्सप्रेस 12 घंटे 11 मिनट लेट
12225 कैफियत एक्सप्रेस 9 घंटे 40 मिनट लेट
07134 कोल्लम हैदराबाद स्पेशल 2 घंटे 53 मिनट लेट
12994 पुरी गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल 4 घंटे 9 मिनट लेट
12301 हावड़ा न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटे 55 मिनट लेट
19038 अवध एक्सप्रेस 6 घंटे 14 मिनट लेट
12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 5 घंटे 52 मिनट लेट 
18238 अमृतसर बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 9 घंटे 25 मिनट लेट

विजिबिलिटी कम होने के चलते फ्लाइट्स भी लेट 
भीषण ठंड में ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशनों के वेटिंग रूम और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ है. वहीं, विजिबिलीटी कम होने के चलते कई फ्लाइट्स भी अपने समय से लेट हैं. 

यह भी पढ़ें- यूपी में नगर निगम और नगरपालिका अध्यक्षों का कार्यकाल खत्म, जानें कैसे चलेगा कामकाज

Trending news