World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श की वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. क्रिकेट फैंस इसकी आलोचना कर रहे हैं. इस फोटो में वह अपने दोनों पैर वर्ल्डकप ट्रॉफी पर रखे नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
World Cup 2023 Trophy: 19 नवंबर को खेले गए वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से भारतीय टीम को शिकस्त देकर विश्वविजेता बनी है. कंगारू टीम ने रिकॉर्ड 6वीं बार यह कारनामा किया है. टीम इंडिया को फाइनल में मिली हार से भारतीय क्रिकेट फैंस बेहद मायूस दिखे. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श की वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. क्रिकेट फैंस इसकी आलोचना कर रहे हैं.
क्या है फोटो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श अपने पैर वर्ल्डकप की ट्रॉफी के ऊपर रखे हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, इसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. नेटिजन्स उनकी आलोचना कर रहे हैं. देखने से लग रहा है कि यह होटेल के रूम की है, जहां प्लेयर्स बातचीत कर रहे हैं. साथ ही मिचेल मार्श ट्रॉफी पर दोनों पैर रखे हैं.
यूजर्स ने किया ट्रोल
फैंस ने फोटो वायरल होने के बाद मार्श को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ''वे इस ट्रॉफी के लायक नहीं हैं, अगर उनके मन में इसके लिए सम्मान नहीं है. तुम्हें शर्म आनी चाहिए मिशेल मार्श.'' एक ने लिखा, मिचेल मार्श ने कितनी बेशर्मी भरी हरकत की है. यह क्रिकेट के इतिहास में अपमानजनक और असम्मानजनक कृत्य के रूप में दर्ज किया जाएगा.' ऐसा रवैया अनुचित और अस्वीकार्य है. आप क्रिकेटरों की भावी पीढ़ी के लिए क्या संदेश छोड़ रहे हैं?
They don't deserve this trophy if they don't have respect for this
Shame on you Mitchell marsh https://t.co/XD14jRdTPx— GORDXROHIT (@gordxrohit) November 20, 2023
What a shameless act by Mitchel Marsh. This will go down in history as brash, disgraceful and disrespectful act in the history of cricket. Such an attitude is uncalled and unacceptable. What is the message you are leaving for the future generation of cricketers? #INDvsAUS pic.twitter.com/uvQgkhU9AS
— Uttam Solanki (@uttamabu) November 20, 2023
32 वर्षीय मिशेल मार्श बैटिंग ऑलराउंडर हैं. उन्होंने फाइनल मुकाबल में 15 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में 2 ओवर में महज 5 रन खर्च किए. उन्होंने कुल 89 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2672 रन बनाए हैं, इसके साथ ही वह 56 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं.