Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को समर्पित होता है. मान्यता है कि मंगलवार को विधिपूर्वक बजरंगबली की पूजा करने से वह प्रसन्न होकर भक्तों को आशीर्वाद देते हैं.
Trending Photos
Mangalwar Ke Upay: आज 5 सितंबर, दिन मंगलवार है. हिंदू धर्म में यह दिन भगवान हनुमान (Lord Hanuman) को समर्पित माना जाता है. इस दिन श्रीराम भक्त बजरंगबली की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और हनुमानजी की अराधना करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. बजरंगबली अपने भक्तों के सारे संकट हर लेते हैं. ऐसे में अगर आप भी बजरंगबली को प्रसन्न करना चाहते हैं, उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो आज के दिन कुछ उपाय करने से लाभ मिलता है. आइये जानते हैं मंगलवार को किए जाने वाले कुछ उपाय...
मंगलवार के उपाय
1. मंगलवार को हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें. शाम को मंदिर जाकर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें.
2. शाम को मंदिर जाकर हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं. दीपक में काली उड़द के कुछ दाने भी डालें. मान्यता है कि इस उपाय से बिगड़े हुए काम भी बन जाते हैं.
3. मंगलवार को पीपल के पेड़ से 11 पत्ते तोड़कर साफ पानी से धो लें. अब इन पत्तों पर चंदन या कुमकुम से श्रीराम का नाम लिखें. इसके बाद इसकी माला बनाकर हनुमान जी को चढ़ाएं. माना जाता है कि इस उपाय से दुख-दर्द से मुक्ति मिलती है.
4. घर में हनुमान यंत्र नहीं है, तो मंगलवार को इसकी स्थापना करें. मान्यता है कि हनुमान यंत्र की स्थापना से घर से विपदाएं टल जाती हैं.
5. मंगलवार को हनुमानजी के सामने मीठे पान का बीड़ा अर्पित करें. मान्यता है कि यह उपाय नौकरी पाने के लिए काफी लाभकारी है.
6. बजरंगबली को खुश करने के लिए 108 बार "ॐ श्री हनुमते नमः" या "ॐ रामदूताय नम:" में से किसी एक मंत्र का जाप करें.
7. आज के दिन बजरंगबली को चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करें. ऐसा करने से बजरंगबली आपके सारे कष्ट दूर कर देंगे.
8. आज के दिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. इससे आपके जीवन में आ रही समस्याएं जल्द दूर होंगी और खुशियां दस्तक देंगी.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
कृष्ण जन्माष्टमी के दिन इस जगह पर रख दें मोरपंख, ये अचूक उपाय भर देगा तिजोरी
Krishna Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर घर ला आ रहे हैं लड्डू गोपाल, तो जानें नियम
Watch: वृषभ, सिंह और मीन राशि वाले रहें सावधान, जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा सभी 12 राशि वालों का हाल