UP Anganwadi Bharti 2024: यूपी में आंगनवाड़ी वर्कर बनने का अंतिम मौका, इस तारीख से पहले कर लें आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2504027

UP Anganwadi Bharti 2024: यूपी में आंगनवाड़ी वर्कर बनने का अंतिम मौका, इस तारीख से पहले कर लें आवेदन

UP Anganwadi Bharti 2024 Last Date: यूपी आंगनवाड़ी केंद्रों में भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख निर्धारित कर दी गई है. इन जिलों की महिलाओं को आवेदन का आखिरी मौका है.  

UP Anganbadhi Bharti 2024

UP Anganwadi Bharti 2024 Last Date: यूपी में बेरोजगार महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में भर्ती के लिए सुनहरा मौका है. आंगनवाड़ी केंद्रों में पर्यवेक्षक और सहाय‍िका की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. अब आवेदन की आखिरी तारीख भी नजदीक आ रही है. ऐसे में 12वीं पास महिलाएं अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर सकती हैं. 

आवेदन की अंतिम तारीख निर्धारित 
यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दिवाली से पहले आंगनवाड़ी वर्कर की भर्ती के लिए निर्देश दिए थे. इसके बाद जिलेवार भर्ती शुरू हो गई थी. कई जिलों में भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन की अंतिम तारीख समाप्‍त हो चुकी है तो कई जिलों में आवेदन के लिए लास्‍ट डेट बची है. ऐसे में इन जिलों की 12वीं पास महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. ऑफलाइन आवेदन भी मांगे गए हैं. 

आवेदन की अंतिम तारीख
यूपी में आंगनवाड़ी केंद्रों में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथियां अलग-अलग जिलों के लिए निर्धारित कर दी गई है. आजमगढ़ जिले में इच्‍छुक महिलाएं 23 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकती हैं. वहीं, सुल्तानपुर जिले की महिलाएं 11 नवंबर, सहारनपुर, और देवरिया में 9 नवंबर तक आवेदन मांगे गए हैं. आंगनवाड़ी वर्कर बनने के लिए उम्मीदवार को उस जिले का मूल निवासी होना चाहिए, जिसमें वह भर्ती के लिए आवेदन कर रही हैं.

ऐसे करें आवेदन 
उम्‍मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर आंगनवाड़ी भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें. अब, नए पेज पर 'रजिस्टर' लिंक पर क्लिक करें और सभी आवश्यक जानकारी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें. पंजीकरण होने के बाद लॉग इन करके आवेदन पत्र में सभी आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें. फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें. अंत में अभ्यर्थी इसका प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें : UP Police Constable Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में कितना रहेगा कटऑफ, 60 हजार पदों के मुकाबले कितने अभ्यर्थी होंगे पास

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा फिर अटक न जाए, 25 सवाल रद्द, 29 प्रश्नों के एक से ज्यादा आंसर सही, कोर्ट न पहुंच जाएं अभ्यर्थी!
 

Trending news