Sambhal News: संभल में सुनहरी मस्जिद का एक हिस्सा ढहाया गया, क्या बाबा बुलडोजर के खौफ से मुस्लिमों ने उठाया कदम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2590138

Sambhal News: संभल में सुनहरी मस्जिद का एक हिस्सा ढहाया गया, क्या बाबा बुलडोजर के खौफ से मुस्लिमों ने उठाया कदम

Sambhal News: संभल में सुनहरी मस्जिद का अवैध निर्माण खुद मस्जिद कमेटी ने गिरा दिया है. चंदौसी में बावड़ी से निकल रही गैस की जांच करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम मौके पर पहुंच गई है. 

Sambhal Sunahari masjid

सुनील सिंह/ संभल: संभल में बाबा के बुलडोजर का खौफ देखने को मिला है. नगर पालिका के नाले पर किए गए अवैध कब्‍जे को खुद मस्जिद कमेटी तुड़वाने में जुट गया है. मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा है कि वह स्‍वेच्‍छा से नाले के ऊपर किए गए मस्जिद के निर्माण को तुड़वा रहे हैं. वहीं, संभल के चंदौसी में मिली बावली से निकल रही गैस की जांच करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची है. 

मस्जिद के अवैध निर्माण को खुद ढहाया 
दरअसल, चंदौसी थाना इलाके में एक मीनार वाली सुनहरी मस्जिद के पास नगर पालिका के नाले पर मस्जिद का अवैध निर्माण हो रखा था. मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों ने सोमवार को खुद ही नाले पर अवैध निर्माण को ढहाने लगे. मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों का कहना है कि नगर पालिका ने नाले पर निर्माण की स्‍वीकृति दी थी. पालिका का कोई नोटिस नहीं मिला है लेकिन स्वेच्छा से हम लोग नाले पर मस्जिद का अवैध निर्माण तुड़वा रहे हैं. 

बावड़ी के दूसरे तल से निकल रही गैस की जांच करने पहुंची टीम 
वहीं, चंदौसी में मिली बावड़ी में दूसरे तल से निकल रही गैस की जांच करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम बावड़ी से निकली गैस की जांच कर रही है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम जांच के बाद अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी. बावड़ी में खुदाई के दौरान गैस निकलने का मामला सामने आने के बाद ASI ने खुदाई पर रोक लगा दी है. 

चंद्रेश्‍वर महादेव मंदिर की 80 में से 19 बीघे जमीन बची 
उधर, सोमवार को डीएम राजेंद्र पेंसिया ने चंद्रेश्‍वर महादेव मंदिर का दौरा किया. इस दौरान डीएम ने खुलासा किया कि चंद्रेश्‍वर मंदिर के पास 80 बीघा जमीन पर अवैध कब्‍जा कर लिया गया है. अब मंदिर के पास 19 बीघा ही जमीन बची है. डीएम ने कहा कि तीर्थ स्‍थल के तीन कोनों पर तीन शिव मंदिर संभलेश्‍वर, चंद्रेश्‍वर और भुमनेश्‍वर हैं. मंदिर की जमीन पर किए गए अवैध कब्‍जे की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी.  

मोहम्‍मद गंज का नाम गणेशपुर करने की मांग 
वहीं, गणेशपुर की बावड़ी चर्चा में आने के बाद गणेशपुर के लोगों ने मोहम्मदगंज कस्बा का नाम बदलकर गणेशपुर किए जाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि 85 फीसदी हिंदू आबादी होने के बाबजूद गांव का मुस्लिम नाम स्वीकार नहीं है. ऐसे में मोहम्‍मद गंज कस्‍बा का नाम बदलकर गणेशपुर किए जाने की मांग की है. 

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Moradabad News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

 

यह भी पढ़ें : UP News: संभल के हिन्दू मंदिरों के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना, यम तीर्थ का होगा जीर्णोद्वार

यह भी पढ़ें : Sambhal News: गिरफ्तारी से राहत पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम नहीं, हाईकोर्ट ने झटका भी दिया

 

 

Trending news