Maha Kumbh 2025: ग्रह नक्षत्र की कौन सी स्थितियां बनने पर कुंभ का आयोजन होता है? ये है कुंभ मेला के हैरान करने वाले सवाल जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2591747

Maha Kumbh 2025: ग्रह नक्षत्र की कौन सी स्थितियां बनने पर कुंभ का आयोजन होता है? ये है कुंभ मेला के हैरान करने वाले सवाल जवाब

Maha kubha 2025 GK Quiz: कुंभ मेला हिंदू धर्म का महापर्व है, हालांकि इस बारे में लोगों को कम ही जानकारी है. 12 साल पर ही यह महाकुंभ मेला क्यों लगता है आइए कुंभ के बारे में जानें.

Maha kubha 2025 GK Quiz

Maha kubha 2025: कुंभ मेला हिंदू धर्म का महापर्व है लेकिन इस बारे में लोगों को कम ही जानकारी है. महाकुंभ मेला हर 12 साल पर ही क्यों लगता है, हर 12 साल में ही क्यों होता है महाकुंभ, कब से शुरू हो रहा है महाकुंभ 2025? 2025 के महाकुंभ में पहला शाही स्नान कब है? ऐसे कई सवाल महाकुंभ से संबंधित है जिनके बारे में आप नहीं जानते हैं होंगे. आइए ऐसे ही इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स और GK से संबंधित सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं.

सवाल- हर 12 साल में ही क्यों होता है महाकुंभ?
जवाब- पौराणिक मान्यताओं है कि जयंत को अमृत कलश लेकर स्वर्ग पहुंचने में 12 दिन का समय लगा. देवताओं का एक दिन पृथ्वी के एक साल जितना होता है. ऐसे में महाकुंभ मेला 12 साल के अंतराल आयोजित होता है.

सवाल- कब से शुरू हो रहा है महाकुंभ 2025? 
जवाब- महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से हो रहा है जोकि 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन समाप्त हो जाएगा.

सवाल- 2025 के महाकुंभ में पहला शाही स्नान कब है? 
जवाब- 2025 के महाकुंभ में पहला शाही स्नान पौष पूर्णिमा तिथि पर किया जाएगा जोकि 13 जनवरी 2025 को पड़ रहा है. स्नान का समय सुबह 5:03 बजे से है जोकि 14 जनवरी को रात 3:56 बजे तक रहेगा.

सवाल- महाकुंभ के स्थान और समय चुनने का आधार क्या है?
जवाब- ग्रह नक्षत्र, जिनके आधार पर महाकुंभ का आयोजन सिर्फ चार जगहों पर होता है. ये जगहें हैं- प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक, और उज्जैन. इन चार में से कब कहां कुंभ होगा इसका चयन ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति से की जाती है.

सवाल- ग्रह नक्षत्र की कौन सी स्थितियां बनने पर कुंभ का आयोजन होता है?  
जवाब- जब गुरु वृषभ राशि में व सूर्य मकर राशि में हो तो प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होता है. गुरु और सूर्य जब सिंह राशि में गोचर करते हैं तो नासिक में, जब गुरु कुंभ राशि में और सूर्य मेष राशि में हो तो हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होता है. सूर्य मेष राशि में हो और गुरु सिंह राशि में हो तो कुंभ उज्जैन में होता है.

 उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Maha Kumbh 2025 Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

और पढ़ें- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेला का अमृत कलश से क्या संबंध है? कुंभ मेला के इन सवालों के जवाब हैंरान कर देंगे

और पढ़ें- कैसे तय होता है कि कुंभ कब और कहां होगा? कुंभ मेला के इन 10 सवालों का क्या आप जानते हैं जवाब

और पढे़ं: महाकुंभ में होगा स्पेशल कलर कोड, दुश्मन की होगी तुरंत पहचान, वीआईपी, साधु-संतों से श्रद्धालुओं को मिलेगी सुरक्षा

Trending news