Sambhal News: संभल हिंसा मामले में 7 आरोपियों की गिरफ्तारी, हो चुकी है 91 उपद्रवियों की पहचान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2572948

Sambhal News: संभल हिंसा मामले में 7 आरोपियों की गिरफ्तारी, हो चुकी है 91 उपद्रवियों की पहचान

Sambhal News In Hindi: संभल हिंसा के मामले के 7 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हिंसा के मामले में पुलिस ने 47 उपद्रवियों को पहले ही धर दबोचा था. मामले में 91 उपद्रवियों की पहचान की जा चुकी है.

Sambhal News

संभल: संभल हिंसा के मामले के 7 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हिंसा के मामले में 47 उपद्रवियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. हिंसा के मामले में 91 उपद्रवियों की पहचान की जा चुकी है. बाकि के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा फोन कॉल और सोशल मीडिया पर रखी जा रही है. यह पूरा मामला एक महीना पहले हुई संभल हिंसा से संबंधित है.

हिंसा का एक महीना
संभल हिंसा को पूरा एक महीना बीत चुका है और मामले में अब तक 47 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं 90 से ज्यादा लोगों की पहचान की जा चुकी है. लगभग 400 लोग ऐसे हैं जिनके पोस्टर भी निकाले गए है और कई FIR भी की जा चुकी है. पुलिस ने क्राइम सीन को रीक्रिएट भी किया. 50 से ज्यादा मोबाइल टावर का डाटा खंगाला गया. कॉल डिटेल्स भी खंगाली गई है. हिंसा के एक महीने बाद अब कई दुकानों और घरों में ताले जड़े हुए हैं.

प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प
संभल में पिछले महीने ही सदियों पुरानी मस्जिद को लेकर हिंसक झड़प हो गई थी जिसमें चार लोगों की जान चली गई. दर्जनों लोग इस हिंसा में घायल हो गए. 16वीं शताब्दी में बनी शाही जामा मस्जिद के कोर्ट की निगरानी में किए जा रहे सर्वेक्षण के समय प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई और देखते ही देखते इलाके में हिंसा फैल गई. हिंसा के बाद से ही उत्तर प्रदेश का जिला व शहर संभल चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां लगातार मंदिर मिलने का सिलसिला जारी है. शहर भर के अलग-अलग इलाके बंद हैं. हिंदू मंदिरों को खोलकर पूजा पाठ भी की जा रही है.

और पढ़ें- Sambhal ASI Survey:कार्बन डेटिंग के लिए आज संभल पहुंचेगी ASI की टीम, सामने आएगा शिव मंदिर का इतिहास 

और पढ़ें- संभल कभी थी संभलापुर, ऊंचे टीले पर था भव्य मंदिर... 1966 के गजेटियर में चौंकाने वाले खुलासे

Trending news