Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Highlight: आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के शताब्दी समारोह को भाजपा 'सुशासन दिवस' के रूप में एक साल तक मनाएगी. हर पल की अपडेट के लिए बन रहिए हमारे साथ.
Trending Photos
Atal Bihari Vajpayee Jayanti Highlight : अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज है. इस दिन को हर साल भारत में सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जाता है. वह तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे. अटल बिहारी एक राजनेता के साथ ही पत्रकार और लेखक भी थे.अपने दमदार और ओजस्वी भाषण से वह हर किसी को प्रभावित कर देते थे. इस मौके पर पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने 'सदैव अटल' स्मारक पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. हर साल 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई (Atal Bihari Vajpayee Speech) जाती है. इस दिन को हर साल भारत में सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जाता है. 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी जी ने तीन बार प्रधानमंत्री की कुर्सी (Atal Bihari Vajpayee Speech In Hindi) संभाली. उन्हें साल 2015 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.