Lucknow News: नए साल में उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को गुड न्यूज मिल सकती है. विभाग की तरफ शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ाने के संकेत दिये गए हैं तो वहीं जिलों के अंदर ही ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
Trending Photos
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है. लेकिन लगभग 1.42 लाख शिक्षामित्र अब भी अपने मूल विद्यालय वापसी और मानदेय वृद्धि जैसे मुद्दों पर आदेश का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अधिकारियों की तरफ से जल्द ही मानदेय बढ़ाये जाने के संकेत मिले हैं.
हाल ही में शिक्षकों के तबादलों को जाड़े और गर्मी की छुट्टियों के दौरान पूरा करने का आदेश दिया गया है. वहीं राजधानी में बीते दिनों हुए धरना-प्रदर्शन के बाद प्रमुख सचिव ने शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय वापसी, महिला शिक्षामित्रों को घर के पास विद्यालय आवंटन, और मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया था
वित्त विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग में अटका मामला
सूत्रों के अनुसार, मानदेय वृद्धि का प्रस्ताव बिना स्पष्ट सिफारिश के वित्त विभाग को भेजा गया, जिसे विभाग ने वापस कर दिया. वित्त विभाग ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग को यह तय करना होगा कि मानदेय कितना बढ़ाया जाए. इसके बाद से यह मामला दोनों विभागों के बीच अटका हुआ है.
तबादले और मानदेय के आदेश जल्द
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम ने बताया कि शिक्षामित्रों के तबादले और मानदेय वृद्धि से जुड़े आदेश जल्द जारी किए जाएंगे. विभाग इस पर तेजी से काम कर रहा है.
शिक्षामित्र संघ ने भी मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए और आदेश जारी किए जाएं ताकि वे भी राहत महसूस कर सकें.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर नए साल में मिली गुड न्यूज, बुलेट रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन
ये भी पढ़ें : मदरसे में चल रहा था नकली नोटों का कारखाना, बहराइच से श्रावस्ती तक चल रहा था नेटवर्क