UP Police: उत्तर प्रदेश के हजारों पुलिस कर्मियों को मिला प्रमोशन, योगी सरकार का दिवाली तोहफा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2480755

UP Police: उत्तर प्रदेश के हजारों पुलिस कर्मियों को मिला प्रमोशन, योगी सरकार का दिवाली तोहफा

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के हजारों पुलिस कर्मियों को दिवाली का तोहफा दिया है. तोहफे में योगी सरकार ने प्रमोशन देते हुए खुशी का बहुत बड़ा कारण दिया है. पढ़िए पूरी खबर ... 

UP News

UP Police News: उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस कर्मियों को दिवाली से पहले प्रमोशन का तोहफा दिया है. इस तोहफे में प्रशासन की तरफ से 1781 हेड कांस्टेबल प्रमोट कर सब इंस्पेक्टर बना दिया गया है. यह आदेश पुलिस स्थापना विभाग की ओर से जारी हुआ है. डीजीपी मुख्यालय ने यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत 1781 पुलिसकर्मियों को सब इंस्पेक्टर पद पर प्रोमोट किया है. इसके जानकारी डीआईजी स्थापना अखिलेश कुमार चौरसिया ने दी है. 

आदेश वेबसाइट पर हुआ अपलोड
मुख्यालय द्वारा जारी किए गए आदेश की प्रति पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड की जा चुकी है. 1781 हेड कांस्टेबल का प्रमोट करने की सूचि को डीजीपी प्रशांत कुमार ने मंजूरी दी है. सूचि बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ ने एक  विभागीय प्रोन्नति समिति का गठन किया था. विदित हो कि सभी पुलिसकर्मियों को फिलहाल उनकी तैनाती वाले स्थान पर ही प्रोमोट किया गया है. 

एक महीने तक छुट्टी नहीं
आपको बता दें कि डीजीपी की तरफ से आगामी त्योहारों के कारण सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां एक महीने तक रद्द कर दी है. इसके लिए पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. डीजीपी के आदेशानुसार आगामी दिवाली और छठ पूजा जैसे सभी महत्वपूर्ण त्योहारों को ध्यान में रखते हुए आने वाली आठ नवंबर तक सभी पुलिसकर्मियों के हर तरह के अवकाश को रद्द किया गया है. हालांकि कुछ विशेष परिस्थितियों में उच्चाधिकारियों की अनुमति लेने पर छुट्टी मिल सकती है. 

और पढ़ें - UP में 1.5 लाख आशा बहुओं को मिलेगा दिवाली गिफ्ट देगी योगी सरकार

और पढ़ें - यूपी रोडवेज बस चालकों को दिवाली तोहफा, नई वर्दी में नजर आएंगे ड्राइवर और कंडक्‍टर

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news