Dharam Sansad News: वक्फ बोर्ड मिटा कर रहेंगे... भड़काऊ बयानों से गूंजी सनातन धर्म संसद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2518096

Dharam Sansad News: वक्फ बोर्ड मिटा कर रहेंगे... भड़काऊ बयानों से गूंजी सनातन धर्म संसद

Delhi Dharam Sansad: दिल्ली में धर्मसंसद का आयोजन हुआ जहां पर देवकीनंदन के दिए नारे की काफी चर्चा हो रहा है. उन्होंने नारा दिया 'अभी नहीं तो कभी नहीं' और 'बहुत सह लिया अब न सहेंगे.

Delhi Dharam Sansad

Delhi Dharam: दिल्ली में आयोजित सनातन धर्म संसद का आयोजन हुआ जिसमें देश भर के तमाम साधु संत और धर्माचार्य के साथ ही कथावाचक सम्मलित हुए. यहां पर देश में सनातन बोर्ड बनाने की मांग को लेकर अपनी अपनी बातें रखीं. इस सनातन धर्म संसद का आयोजन कथावाचक देवकीनंदन के आह्वान पर किया गया था जिसके तीन प्रमुख मुद्दे रहे. पहला तो ये कि देश में सनातन बोर्ड बनाया जाए. दूसरा मुद्दा ये रहा कि कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराया जाए और तिरुपति बालाजी के मंदिर में पशु चर्बी मिले प्रसाद का विरोध करना सनातन धर्म संसद में तीसरा मुद्दा रहा. वहीं, इस सनातन धर्म संसद में सभी के द्वारा दिए गए विवादित बयान की खूब चर्चा रही. 

देवकीनंदन ने नारा दिया
यहां पर देवकीनंदन ने नारा दिया कि 'अभी नहीं तो कभी नहीं'  'बहुत सह लिया अब न सहेंगे. हिन्दू हक लेकर रहेंगे'. और तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट ना हो. धर्म संसद की शुरुआत में ही देवकीनंदन ने ये नारे दिए और गुरुकुल परंपराओं को पुनर्जीवित करने के साथ ही धर्म परिवर्तन रोकने के लिए सनातन बोर्ड के संबंध में जरूरत बताई. इसके अलावा अलग अलग धर्मगुरुओं ने न केवल सनातन बोर्ड के संबंध में बल्कि लव जिहाद और धर्मांतरण से लेकर कन्हैयालाल हत्याकांड पर भी अपनी अपनी बात रखी और इन मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करवाया. यहां दिए गए भड़काऊ भाषणों की फिलहा खूब चर्चा है.
 
वक्फ बोर्ड और सनातन बोर्ड पर बयान 
शुरुआत में तो देवकीनंदन ठाकुर ने नारे दिए ही इसके अलाव आखिरी में भी उन्होंने अपनी बात रखी. उन्होंने महाराष्ट्र में ओवैसी भाइयों को लेकर कहा कि असदुद्दीन ओवैसी कहता है कि अपने भाई को रोका हुआ है अरे रोका तो हमने है अपने भाइयों को. देवकीनंदन ठाकुर ने धर्म संसद के आखिरी में जो बयान दिया उसकी खूब चर्चा है. उन्होंने कहा है कि वक्फ बोर्ड मिटा कर रहेंगे नहीं तो सनातन बोर्ड बना कर रहेंगे. उनका यह बयान काफी चर्चाओं में हैं. 

वोट जिहाद की चर्चा 
अभय महाराज ने जब अपनी बात रखी तो उसमें आर्थिक बहिष्कार की चर्चा की. उन्होंने कहा कि एक और तो वो लोग हैं जो धार्मिक शिक्षा के नाम पर हिंसा सीखते हैं लेकिन एक तरफ हम हैं जो अब भी सनातन बोर्ड की मांग कर रहें हैं. महाराज ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि व्यापार और व्यवहार सदा के लिए विधर्मियों के साथ बंद किया जाए. वहीं, राजू दास महाराज ने भी अपनी बात रखी और चुनावों में वोट जिहाद का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अभी तक तो मूत जिहाद, थूक जिहाद, लव जिहाद चल रहा था, उन्होंने कहा धर्मांतरण जिहाद चल रहा था पर वोट जिहाद भी अब चलने लगा. इसलिए हिंदुओं जग जाओ. कश्मीर से तो भगाया गया बांग्लादेश से भगाए गए हो. अगर भारत से भगाए गए तो कहां जाओगे? राजू दास महाराज जी जोर देकर पूछा बताओ कहां जाओगे? इसलिए अगर हिंदू सेकुलर हो गया तो कैसे चलेगा? अभी भी समय है सुधार जाओ. अभी नहीं तो कभी नहीं.

आतंकवादियों के समर्थन में खड़ी है कांग्रेस 
अयोध्या के राम विलास वेदांती ने इस दौरान बयान दिया कि आज इस देश के भीतर आतंकवादियों के समर्थन में कांग्रेस खड़ी है लेकिन सनातन धर्म की रक्षा के लिए नहीं. उन्होंने ये भी कहा कि कुंभ मेला होने वाला है जिसे लेकर कानून बनना चाहिए कि कुंभ मेले के 40 किमी के भीतर किसी मुस्लिम का प्रवेश न हो. क्योंकि मक्का में भी गैर मुस्लिम का 40 किमी के अंदर प्रवेश नहीं होता है.

और पढ़ें- Chanakya Fellowship: यूपी की इस यूनिवर्सिटी की अच्‍छी पहल, हर महीने 80 हजार तक का स्टाइपेंड 

और पढ़ें-Ballia News: बलिया में ददरी मेला करीब 7 हजार साल से लगता आ रहा, भृगु संहिता में मिलता उल्लेख 

Trending news