T-20 Cricket: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का ऐतिहासिक मैदान पर पहली बार दूधिया रोशनी में फाइनल मैच खेला जाएगा. यह फाइनल मैच मीडिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खेला जाना है. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Lucknow Latest News/मयूर शुक्ला: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का ऐतिहासिक मैदान पर पहली बार दूधिया रोशनी में फाइनल मैच खेला जाएगा. यह फाइनल मैच मीडिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खेला जाना है. इसके साथ ही राजधानी लखनऊ में शहर के प्रतिष्ठित पत्रकार अपनी कलम के अलावा अब बैट से चौके छक्के लगाते नजर आएंगे. लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) द्वारा 7 दिसंबर से आयोजित किया जा रहा मीडिया कप क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024-25 की शुरुआत 7 दिसंबर को चौक स्टेडियम में होगी.
7 दिसंबर को होगा उद्घाटन
लीग का उद्घाटन मुकाबला 7 दिसंबर को पिछले संस्करण की विजेता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बनाम टाइम्स ऑफ इंडिया के बीच सुबह 9 बजे से खेला जाएगा. एलएसजेए के संस्थापक सदस्य और टूर्नामेंट के आयोजन सचिव दिव्य नौटियाल ने बताया कि टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें प्रतिष्ठित अखबार अमर उजाला, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, टाइम्स आफ इंडिया के अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, दूरदर्शन, मान्यता प्राप्त पत्रकार और मेजबान एलएसजेए शामिल हैं.
15 दिसंबर को होगा फाइनल
इस लीग का फाइनल मैच 15 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शाम 5 बजे से नाइट यानि दूधिया रोशनी में खेला जाएगा. बाकी सभी लीग मैच चौक स्टेडियम में होंगे. एलएसजेए के सचिव एसएम अरशद ने बताया कि इस बार एलएसजेए 15 दिसंबर को एक सम्मान समारोह भी आयोजित करेगा. जिसमें लखनऊ के खेल पत्रकारों/फोटोग्राफरों और पूर्व क्रिकेटरों को एलएसजेए की तरफ से पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही मैच का लाइव प्रसारण फेसबुक और यूट्यूब पर भी किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग
आपको बता दें की लखनऊ में हर साल आयोजित होने वाला मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश का प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग है. जो कई दशकों से लगातार आयोजित हो रहा है. यहां से निकलकर कई पत्रकारों ने क्रिकेट में और भी उपलब्धियां हासिल की हैं.
और पढ़ें - लखनऊ में होगी सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता, देखने को मिलेगा IPL जैसा रोमांच
और पढ़ें - दिव्यांग दिवस पर CM योगी ने दिव्यांगों का किया अभिनंदन, दिया राज्य स्तरीय पुरस्कार
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!