आईपीएल की बोली में रहेगा यूपी के 14 खिलाड़ियों का बोलबाला, पंत-शमी से भुवनेश्वर-चाहर तक कौन बनेगा सबसे महंगा खिलाड़ी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2502750

आईपीएल की बोली में रहेगा यूपी के 14 खिलाड़ियों का बोलबाला, पंत-शमी से भुवनेश्वर-चाहर तक कौन बनेगा सबसे महंगा खिलाड़ी

IPL 2025 Auction UP Players: 24 और 25 नवंबर को यूएई के जेद्दा शहर में आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन होगा. नजरें उत्तर प्रदेश और लखनऊ सुपर जायंट्स के उन खिलाड़ियों पर भी रहेंगी जिन को फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया है.  

IPL 2025 Auction

IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने तारीख और वेन्यू का ऐलान कर दिया है. 24 और 25 नवंबर को यूएई के जेद्दा शहर में मेगा ऑक्शन होगा. इसमें कुल 1574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. ऑक्शन में कैप्ड और  अनकैप्ड दोनों खिलाड़ी खरीदे जाएंगे. नजरें उत्तर प्रदेश और लखनऊ सुपर जायंट्स के उन खिलाड़ियों पर भी रहेंगी जिन को फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया है.  

ऋषभ पंत, शमी और केएल राहुल पर नजरें
नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से लेकर केएल राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है. पंत पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे थे. वहीं केएल राहुल के पास लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान थी. इस सीजन इन दोनों खिलाड़ियों को टीमों ने रिलीज कर दिया है. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी गुजरात टाइटंस ने रिटेन नहीं किया है. इनका बेस प्राइज 2 करोड़ की कैटेगरी में रजिस्टर किया गया है. इसी कैटेगरी में श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल का नाम भी शामिल हैं. 

चाहर ब्रदर्स से लेकर मावी पर लगेगी बोली
इसके अलावा दीपक चाहर और समीर रिजवी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने रिटेन नहीं किया है. तेज गेंदबाज उमेश यादव गुजरात टाइटंस, राहुल चाहर (पंजाब किंग्स), पीयूष चावला (मुंबई इंडियंस), अमित मिश्रा (लखनऊ सुपर जायंट्स), भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद), उपेंद्र सिंह यादव (सनराइजर्स हैदराबाद), शिवम मावी (लखनऊ सुपर जायंट्स), शिवम सिंह (पंजाब किंग्स), प्रवीण दुबे (दिल्ली कैपिटल्स) भी नीलामी में शामिल होंगे.

लखनऊ सुपरजायंट्स ने इन प्लेयर्स को किया रिलीज
केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, के. गौतम , अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मो. अरशद खान, मार्क वुड, डेविड विली, शिवम मावी.

नीलामी में 641.5 करोड़ खर्च करेंगी फ्रेंचाइजी
नीलामी के दौरान 10 फ्रेंचाइजी के पास 204 खिलाड़ियों पर खर्च करने के लिए सामूहिक रूप से लगभग 641.5 करोड़ रुपये होंगे. 204 में से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए निर्धारित हैं. 10 फ्रेंचाइजी ने 558.5 करोड़ रुपये में 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. हर फ्रेंचाइजी को अपनी टीम बनाने के लिए 120 करोड़ रुपये अलॉट गए थे पंजाब किंग्स के पास सबसे अधिक 110.5 करोड़ रुपये हैं. राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे कम 41 करोड़ रुपये की राशि है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी 51 करोड़ रुपये की राशि बची है.

 

Trending news