International Trade Show: दुनिया में दिखेगा 'फूड बास्केट ऑफ इंडिया' का जलवा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1849608

International Trade Show: दुनिया में दिखेगा 'फूड बास्केट ऑफ इंडिया' का जलवा

इंटरनेशनल ट्रेड शो में दुनिया पूरी दुनिया 'फूड बास्केट ऑफ इंडिया' का जलवा देखेगी. देश के 'फूड बास्केट' के तौर पर विख्यात उत्तर प्रदेश अब इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए पूरी दुनिया तक अपने खाद्य व कृषि उत्पादों की धमक पहुंचाएगा. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.

International Trade Show: दुनिया में दिखेगा 'फूड बास्केट ऑफ इंडिया' का जलवा

अजीत सिंह/लखनऊ: इंटरनेशनल ट्रेड शो में दुनिया पूरी दुनिया 'फूड बास्केट ऑफ इंडिया' का जलवा देखेगी. देश के 'फूड बास्केट' के तौर पर विख्यात उत्तर प्रदेश अब इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए पूरी दुनिया तक अपने खाद्य व कृषि उत्पादों की धमक पहुंचाएगा. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. 21 से 25 सितंबर के मध्य ग्रेटर नोएडा के 'इंडिया एक्सपो सेंटर व मार्ट' में आयोजित हो रहे इस मेगा ट्रेड शो में प्रदेश समेत देशभर की प्रमुख फूड, डेयरी व एग्रो कंपनीज हिस्सा लेंगी. इन कंपनीज को न केवल वृहद वैश्विक बाजार तक अपने प्रोडक्ट्स ट्रेड शो के जरिए शोकेस करने का मिलेगा मौका बल्कि इससे उत्तर प्रदेश में बन रहे उत्पादों को भी वैश्विक पहचान मिलेगी.

'वन ट्रिलियन डॉलर' की इकॉनमी
देश के 'ग्रोथ इंजन' के तौर पर अपनी भूमिका को विस्तार देता उत्तर प्रदेश न केवल 'वन ट्रिलियन डॉलर' की इकॉनमी बनने की ओर तेजी से प्रयासरत है, बल्कि वैश्विक पटल पर 'फूड बास्केट ऑफ इंडिया' के तौर पर भी अपनी पहचान को भी पुख्ता कर रहा है. यही कारण है कि उत्तर प्रदेश कृषि व खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है. ऐसे में, जब 21 से 25 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर व मार्ट में इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 का आयोजन होने जा रहा है, तो यह निश्चित है कि इस मेगा ट्रेड शो में फूड, डेयरी और एग्रो सेक्टर से जुड़ी व प्रदेश में व्यापक उपस्थिति रखने वाली कंपनियों को एक बड़ा मंच प्रदान किया जाएगा. 

उत्तर प्रदेश की धाक 
इस ट्रेड शो में यूं तो पूरी दुनिया से ही सभी क्षेत्रों की तमाम दिग्गज कंपनियां हिस्सा लेंगी मगर खास तौर पर उत्तर प्रदेश में व्यापक उपस्थिति रखने वाली फूड, डेयरी व एग्रो बेस्ड कंपनियों को प्राथमिकता दी जाएगी. इससे न केवल ये कंपनियां उत्तर प्रदेश की ब्रांडिंग का हिस्सा बनेंगी बल्कि व्यापक वैश्विक बाजार तक इन कंपनियों के प्रोडक्ट्स की पहुंच का मार्ग भी प्रशस्त हो सकेगा.

कई बड़ी कंपनियां दर्ज कराएंगी उपस्थिति
इस मेगा ट्रेड शो में एग्रो, फूड व डेयरी बेस्ड जिन कंपनियों की व्यापक उपस्थिति रहने वाली हैं उनमें पतंजली, हल्दीराम, प्रिया गोल्ड, बिकानेरवाला, वैद्यनाथ, रिचुअल फूड्स, फ्रेश फूड्स, ऑगस्टिया फूड्स, इंडियन बी कीपर श्री गिरिजा, पारस, अमूल, प्राइम फूड्स, ज्ञान डेयरी, क्रीमी फूड फेयर एक्सपोर्ट व अन्य प्रमुख हैं. इसके अतिरिक्त खाद्य, कृषि व डेयरी उत्पादों से संबंधित ग्रामीण, लघु व कुटीर उद्योगों को भी ट्रेड शो में प्राथमिकता दी जाएगी. 

Watch: एक सितंबर से हो रहे ये 6 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

Trending news