UP DGP News: यूपी को चौथी बार कार्यवाहक DGP मिलने के आसार, आनंद कुमार, प्रशांत कुमार सहित ये 3 लोग रेस में
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2083741

UP DGP News: यूपी को चौथी बार कार्यवाहक DGP मिलने के आसार, आनंद कुमार, प्रशांत कुमार सहित ये 3 लोग रेस में

UP DGP News: सूत्रों के हवाले से खबर है कि उत्तर प्रदेश को एक बार फिर से कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक मिलने की संभावना है. यहां आगे जानें किन लोगों के नाम पर लग सकती है मुहर और किन लोगों के नाम हैं पैनल में शामिल?....

 

UP DGP News

Lucknow: उत्तर प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार 31 जनवरी को सेवानिवृत हो रहे हैं ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश को एक बार फिर से कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) मिलने की संभावना है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अभी तक स्थायी डीजीपी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. इसके चलते संभावना जताई जा रही है कि एक बार फिर से प्रदेश को कार्यवाहक डीजीपी ही मिलेगा. इस बार नए डीजीपी की दौड़ ल1998 बैच के आईपीएस आनंद कुमार और 1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार को रेस में सबसे आगे माना जा रहा है. 

खबर विस्तार से-
31 जनवरी को विजय कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रदेश पुलिस विभाग में कई बदलाव होने की संभावना है. नए डीजीपी बनने की रेस में मुख्य दावेदार डीजी सीबीसीआईडी आनंद कुमार, डीजी कारागार एसएन साबत, डीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा और डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का नाम शामिल है. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले डीएस चौहान, आरके विश्वकर्मा और विजय कुमार को लगातार कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा चुका है. बीते 21 माह से प्रदेश पुलिस को कार्यवाहक डीजीपी से काम चलाना पड़ रहा है. 

ये खबर भी पढ़ें- UP IPS Transfer LIST: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में ताबड़तोड़ तबादले, संभल से बुलंदशहर तक बदले आईपीएस अफसर

31 जनवरी को डीजीपी विजय कुमार और डीजी मानवाधिकार एसके माथुर सेवानिवृत्त हो जाएंगे. विजय कुमार विजिलेंस के डीजी भी हैं, लिहाजा उनके सेवानिवृत्त होने के बाद विजिलेंस को भी नया मुखिया मिलेगा. वहीं एडीजी कानून-व्यवस्था के पद पर भी नये अफसर की तैनाती होनी है . चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक 3 वर्ष से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों को हटाया जाना है, जिसकी वजह से शीर्ष पदों पर तैनात कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला होना तय माना जा रहा है. 

प्रस्ताव नहीं भेजा गया
सूत्रों ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग को पूर्णकालिक डीजीपी के चयन का प्रस्ताव नहीं भेजा है, जिसकी वजह से एक बार फिर कार्यवाहक डीजीपी बनाए जाने के आसार हैं. सरकार अपने पसंदीदा अफसर को कार्यवाहक डीजीपी बना सकती है, जिसके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव संपन्न होगा.  इस समीकरण में वरिष्ठता सूची में 19वें स्थान पर आने वाले डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का पलड़ा भारी माना जा रहा है. हालांकि मुकुल गोयल के बाद आनंद कुमार सबसे वरिष्ठ होने की वजह से दावेदार माने जा रहे हैं. 

ये दो DIG भी हो रहे सेवानिवृत्त
डीजीपी विजय कुमार और डीजी एसके माथुर के साथ 31 जनवरी को दो डीआईजी भी सेवानिवृत्त हो जाएंगे. इनमें डीआईजी इंटेलिजेंस लल्लन सिंह और डीआईजी पीटीसी राजकमल यादव शामिल हैं. वहीं 1 फरवरी को एडीजी प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा और एडीजी विजिलेंस राजीव कृष्णा डीजी के पद पर प्रोन्नत हो जाएंगे. 

Trending news