Lakhimpur Kheri Death Controversy: लखीमपुर खीरी में सीओ पर धमकी देने का आरोप है. एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि सीओ वहां बैठे एक युवक को धमकी दे रहे हैं.
Trending Photos
दिलीप मिश्रा, लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले को लेकर बवाल मच गया. दरअसल, मंगलवार की दोपहर को पोस्टमार्टम हाउस से गांव तक तेज हंगामा होता रहा. दरअसल, मृत व्यक्ति के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने युवक को पीटा, शव को लावारिश की तरह अस्पताल में छोड़ दिया और परिजनों से शव छीन ले गई. मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स को वहां हंगामा कर रहे और प्रदर्शन करने वालों को लाठियां भांजकर वहां से हटाया.
शव के अंतिम संस्कार न करने पर अड़े परिजन
लखीमपुर खीरी के मझगई थाना इलाके का यह पूरा मामला है जिसमें पुलिस हिरासत में मौत होने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया. अब परिजन शव का अंतिम संस्कार नहीं किए जाने पर अड़े है. जिस पर सीओ धौरहरा ने परिजनों को काफी कोशिशें की, वे परिजनों को मनाने के लिए पीड़ित परिवार के घर जा पहुंचे लेकिन उनकी कोशिश तब नाकाम हुई जब परिजनों द्वारा मझगई और निघासन थाना सस्पेंड करने व 30 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाने की मांग की गई. इस मांग तो सीओ ने खारिज कर दिया और झल्लाते हुए परिजनों को धमकी देकर वहां से निकल गए. सीओ धौरहरा पीपी सिंह का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनको धमकी देते देखा सकता है.
धमकी का वीडियो वायरल हो रहा है
सीओ धौरहरा पीपी सिंह का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनको धमकी देते देखा सकता है. परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्होंने पहले तो अंतिम संस्कार की अपील की फिर न मानने पर उखड़ गए औऱ धमकी भरे लहजे में कहने लगे- 'ना मझगईं थाना सस्पेंड होगा, न ही निघासन थाना सस्पेंड होगा. मुआवजा भी नहीं मिलेगा. जितने दिन रखना है रख लो इस डेड बॉडी को घर पर ही... चार दिन या पांच दिन.. जीतने दिन मन करे' ये कहते हुए मौके से सीओ और उनका दल बल निकल गया. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले का वीडियो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए बीजेपी को हृदयहीन पार्टी करार दिया है. देखें ट्वीट-
भाजपा हृदयहीन पार्टी है। pic.twitter.com/ffI98Sbsds
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 8, 2025
इसे भी पढे़ं: इंजीनियर की नौकरी छोड़ IPS बने संकल्प शर्मा को लखीमपुर की कमान, पत्नी भी आईपीएस अफसर
इसे भी पढे़ं: Lakhimpur Kheri News: कौnन हैं बीजेपी विधायक सौरभ सिंह सोनू?, पत्नी के साथ टहलने निकले एमएलए पर झोंके फायर
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lakhimpur Kheri News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!