Lakhimpur Kheri: गन्ने के खेत में छुपकर बैठे बाग के हमले से तीन किसान घायल हो गए है. जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया है.
Trending Photos
Lakhimpur Kheri news: यूपी के लखीमपुर खीरी में बाघ के हमले से दो किसान घायल हो गए है. दोनों किसानों को आनन- फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि ये किसान गन्ना के खेत में कटाई कर रहे थे. आस- पास मौजूद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी. सूचना पाते ही वन विभाग की टीम ने बाघ को तलाश शुरू कर दी.
घटना पलिया तहसील क्षेत्र के गांव लगदहन गांव की है. यहां के निवासी रामनिवास पुत्र मेड़ई व रामपुरन पुत्र मनीलाल निवासी लगदहन पड़ोस के गांव परसपुर गांव स्थित एक किसान के खेत में गन्ना छील रहे थे. तभी गन्ने के खेत में छुपे बैठे बाघ ने अचानक किसानों पर हमला बोल दिया. जैसे ही बाघ ने किसानों पर हमला बोला किसान खेत से बाहर निकाल कर शोर मचाने लगे, इतना शोर होते देख बाघ जंगल की ओर भाग गया.
ग्रीमीणों ने बाघ के हमला करने की सूचना वन विभाग को दी. दिनदहाड़े खेत में मजदूरों पर बाघ के द्वारा किए गए हमले को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. जानकारी देते हुए रेंजर विनय कुमार सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया है। वन विभाग की टीम घटना स्थल पर नजर बनाए हुए हैं.
अब तक तीन लोगों पर किया हमला
अब तक बाघ ने तीन लोगो को घायल किया है. वन विभाग की टीम भीड़ को हटाने की कोशिश कर रहा है. जिसके लिए वह शाम तक इंतजार करेगा उसके बाद जंगल में खदेड़ने का अपना रेस्क्यू शुरू करेगा. फिलहाल वन विभाग ने आसपास के लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़े- बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, बाराबंकी स्टेशन ली गई पूरी ट्रेन की तलाशी