Mahakumbh 2025: आज आनंद अखाड़े की भव्य पेशवाई, गाजेबाजे के साथ साधु संत महाकुंभ में किया प्रवेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2589692

Mahakumbh 2025: आज आनंद अखाड़े की भव्य पेशवाई, गाजेबाजे के साथ साधु संत महाकुंभ में किया प्रवेश

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में आज आनंद अखाड़े के संतों का प्रवेश हुआ.गाजेबाजे के साथ इस अखाड़े से जुड़े एक हजार से अधिक साधु-संत महाकुंभ में पेशवाई की. जिसमें नागा संन्यासी आकर्षण का केंद्र बने. 

Prayagraj Kumbh Mela

Prayagraj Kumbh Mela: आज यानी 6 जनवरी सोमवार को प्रयागराज महाकुंभ में तपोनिधि श्री पंचायती आनंद अखाड़ा की पेशवाई हुई यानी अखाड़े का छावनी प्रवेश हो गया. बाघंबरी मठ के पास आनंद अखाड़ा परिसर स्थित है जहां से यह पेशवाई भव्यता के साथ निकाली गई. एक हजार से अधिक साधु-संत इस पेशवाई में शामिल हुए. ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ आखाड़े का महाकुंभ में प्रवेश हुआ. ध्यान दें कि छठवें अखाड़े की अब तक की यह पेशवाई हुई है.

अखाड़े की भव्य पेशवाई 
सबसे आगे अखाड़े का धर्मध्वजा होगा जिस पर भगवान सूर्यदेव को स्थापित किया गया है. आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि महराज के रथ को इसके बाद रखा गया. इसके पीछे महामंडलश्वरों की गाड़ियां संचालित की गई. 2 हाथी, 15 घोड़े भी रहे. इस तरह अखाड़े की पेशवाई भव्यता के साथ ही निकाली गई. 

जगह-जगह संतों के स्वागत की व्यवस्था 
छावनी प्रवेश की भव्य शोभायात्रा का प्रवेश महाकुंभ के छावनी में प्रवेश भारद्वाजपुरम्, बाघम्बरी से होते हुए रामलीला पार्क लेबर चौराहे, बजरंग चौराहा से अलोपीबाग होकर करवाया गया जिसमें महामंडलेश्वर, संत महात्मा के साथ ही देशभर से पहुंचे सन्यासी, रथों, घोडों पर सवार बैंड बाजा के साथ ही भक्तों को आशीर्वाद देते हुए यात्रा में आगे बढ़े. प्रयागराज के भक्त फूल बरसाते हुए संतों का स्वागत किया. पूरे महाकुंभ अवधि तक संत अखाड़े के शिविर ही वास करेंगे. 

अखाड़े के बारे में
जानकारी दे दें कि तपोनिधि श्री पंचायती आनंद अखाड़े के इष्टदेव भगवान सूर्य नारायण हैं जिसका इतिहास सैकड़ों साल पुराना बताया जाता है. इसका स्थापना महाराष्ट्र के बरार नामक स्थान पर 855 ईस्वी में की गई. अखाड़े को निरंजनी अखाड़े के छोटे भाई के रूप में भी जाना जाता है. संन्यास लेने की सबसे कठिन प्रक्रिया आनंद अखाड़े है. ब्रह्मचारी बनाकर 3 से 4 साल तक आश्रम में रहना पड़ता और वहां के नियमों पर खरा उतरने के बादकुंभ या महाकुंभ में संन्यास की दीक्षा देकर किसी व्यक्ति को सन्यासी बनाया जाता है. पिंडदान के साथ ही सन्यासी के रूप में दीक्षा दी जाती.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ में मोर्चा संभालेंगे 10 लाख डिजिटल योद्धा, साइबर अपराध के खिलाफ बनेंगे दीवार

ये भी पढ़ें : प्रयागराज एयरपोर्ट पर रोज 23 शहरों से 60 विमानों की आवाजाही, महाकुंभ के लिए किए गए विशेष इंतजाम

Trending news