महाकुंभ में डुबकी लगाने आएंगे अमिताभ, आलिया और रणवीर,जलवा बिखेरेंगे शंकर महादेवन, कैलाश खेर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2592234

महाकुंभ में डुबकी लगाने आएंगे अमिताभ, आलिया और रणवीर,जलवा बिखेरेंगे शंकर महादेवन, कैलाश खेर

mahakumbh 2025: महाकुंभ के त्रिवेणी संगम के साथ ही बॉलीवुड के सितारों के सुरमयी संगम में भी डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट समेत कई फिल्मी सितारे महाकुंभ आएंगे. ऋचा शर्मा और जुबिन नौटियाल जैसे फेमस बॉलीवुड सिंगर भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को करेंगे रोमांचित.

Mahakumbh 2025

mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है. महाकुंभ में सिर्फ देश और विदेश के श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में पवित्र डुबकी ही नहीं लगाएंगे, बल्कि वो बॉलीवुड के सितारों के संगम से भी सराबोर होंगे.  मेला क्षेत्र में बन रहे गंगा पंडाल में ये सितारे पूरे महाकुंभ के दौरान अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं के लिए इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महाआयोजन को और अधिक पावन बनाएंगे.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महानायक अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर,आलिया भट्ट जैसे और भी फिल्मी सितारे गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने आएंगे.  इनके ठहरने की व्यवस्था आधुनिक सुविधाओं वाले शिविरों में की जा रही है।

सुरमयी संगम में भी डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु
महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम के साथ ही बॉलीवुड के सितारों के सुरमयी संगम में भी डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु.  विशाल भारद्वाज, ऋचा शर्मा और जुबिन नौटियाल जैसे मशहूर बॉलीवुड सिंगर भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को करेंगे रोमांचित.  भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से उप्र संस्कृति विभाग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करेगा 

पौष पूर्णिमा के साथ ही शुरू होगा पहुंचने का क्रम
फिल्मी सितारों के पहुंचने का क्रम पौष पूर्णिमा के साथ ही शुरू हो जाएगा.  बॉलीवुड, टॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री और टेलीविजन के कई नामी कलाकार गुरुओं की शरण में पहुंचेंगे. फिलहाल अभी तारीखों को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.  

देवी-देवताओं की 70 झांकियां
काशी में देवी-देवताओं की 70 झांकियां तैयार की गई हैं. इन झाकियों को महाकुंभ में स्थापित किया जाएगा. 
महाकुंभ में देवी-देवताओं की भी आभा से निखरेगी.  विष्णु अवतार, समुद्र मंथन, त्रिदेव, रामदरबार व नवदुर्गा आदि देवी-देवताओं के दर्शन भी करेंगे. 

40 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्रियों​ के पहुंचने की उम्मीद
45 दिन तक चलने वाले महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्रियों और 25 लाख से अधिक कारों और अन्य वाहनों के पहुंचने की उम्मीद है. श्रद्धालु पार्क+ एप पर सुरक्षित पार्किंग स्थल की खोज, प्री-बुकिंग और प्री-पेमेंट कर सकेंगे. 

कैसे तय होता है कि कुंभ कब और कहां होगा? कुंभ मेला के इन 10 सवालों का क्या आप जानते हैं जवाब

Trending news