Mahakumbh 2025: डबल बेड-सोफा से लेकर एसी, महाकुंभ टेंट सिटी में आपको सब कुछ मिलेगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2541475

Mahakumbh 2025: डबल बेड-सोफा से लेकर एसी, महाकुंभ टेंट सिटी में आपको सब कुछ मिलेगा

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए UP सरकार महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 20 (अरैल) में स्विस कॉटेज शैली के टेंट के साथ एक लग्जरी टेंट सिटी स्थापित कर रही है. यह टेंट सिटी न केवल श्रद्धालुओं को आरामदायक आवास देगी, बल्कि एक यूनिक एक्सपीरियंस भी उपलब्ध कराएगी... 

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुम्भ-2025 में आने वाले देश-दुनिया के संतों और श्रद्धालुओं के लिए संगम नगरी प्रयागराज में अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं. जैसे-जैसे महाकुंभ की पवित्र घड़ी नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे मेला अपना आकार लेता जा रहा है. महाकुंभ में मेला क्षेत्र के सेक्टर-20 में टेंट सिटी बनाई जा रही है. अरैल क्षेत्र में 2000 से ज्यादा स्विस कॉटेज आधारित टेंट्स वाली टेंट सिटी बनाई जा रही है. यहां आने वाले पर्यटक 15 दिसंबर से इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. इन टेंट्स में योग, कल्चरल इवेंट्स और प्रमुख जगहों की भी डिटेल शामिल होगी. इसके अलावा ई रिक्शा और पिंक टैक्सी भी उपलब्ध होंगी.

फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं

छह पार्टनर्स के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने ये टेंट्स तैयार किए हैं. इसके तहत फाइव स्टार सुविधाओं के साथ टेंट विला, महाराजा, स्विस कॉटेज और डॉर्मेटरी टेंट्स की पेशकश की है 2 हजार से ज्यादा स्विस कॉटेज बेस्ड टेंट्स वाली इस सिटी में फाइव स्टार होटल जैसी फैसिलटी मिलेगी.

क्या होगा टेंट सिटी में....

इनमें सुपर डीलक्स टेंट विला, महाराजा, स्विस कॉटेज और डॉर्मेटरी टेंट होंगे. प्रतिदिन के हिसाब से इसका किराया 1500 से लेकर 35 हजार रुपये के बीच होगा. आप इनकी बुकिंग यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट और महाकुम्भ ऐप के जरिए भी बुक कर सकते हैं.

कितना होगा क्षेत्रफल

विला टेंट का क्षेत्रफल 900, सुपर डीलक्स टेंट 480 से 580 तथा डीलक्स ब्लॉक्स टेंट 250 से 400 वर्ग फुट तक का होगा. क्या-क्या होगा? इन टेंट्स में एयरकंडीशनर, डबल बेड, सोफा सेट, कस्टमाइज्ड इंटीरियर्स, मैट्रेस, टेबल, इलेक्ट्रिक गीजर, रजाई, कंबल, मच्छरदानी, वाईफाई, फायर एक्स्टिंगग्विशर, और डाइनिंग एरिया व कॉमन सिटिंग एरिया जैसी फैसीलिटी होंगी.

महाकुंभ के VVIP कैंप के आगे 5 स्टार होटल भी फेल, टेंट सिटी में होगा स्वर्ग सा नजारा 

पैकेज में होगा ये शामिल

इनके पैकेज में योग, कल्चरल इवेंट्स और संगमनगरी प्रयागराज से जुड़ी अन्य प्रमुख स्थलों और धार्मिक महत्व के इलाकों की जानकारी उपलब्ध करवाना भी सम्मिलित रहेगा.

कैसे बुक कर सकेंगे ई रिक्शा, ई ऑटो?

आज के समय में जब हम कहीं पर आने जाने के लिए ओला-उबर का यूज करते हैं वैसे ही प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर लोकल ट्रांसपोर्ट की सुविधा देने के लिए ओला और उबर की तर्ज पर ऐप के जरिए ऑनलाइन ई रिक्शा और ई ऑटो बुकिंग की सुविधा मिलेगी. इनको चलाने वाले पूरी तरह ट्रेंड और वेल बिहेव्ड होंगे. इसके अलावा पिंक टैक्सियां भी चलेंगी. खास बात है कि पिंक टैक्सियों को चलाने वाली महिलाएं ही होंगी. 15 दिसंबर से श्रद्धालु और पर्यटक इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. शुरुआत में 30-40 पिंक टैक्सी की सुविधा उपलब्ध होगी. सेफ राइड के लिए हर ड्राइवर और व्हीकल के ओनर का वेरिफिकेशन करवाया गया है.

भाषा की दिक्कत नहीं करेगी परेशान

कुंभ आने वाले जिन श्रद्धालुओं को हिंदी या अंग्रेजी भाषा में दिक्कत है, उनकी सुविधा के लिए इन ई-वीइकल्स के सभी ड्राइवरों को गूगल वॉइस असिस्टेंस की ट्रेनिंग भी दी जा रही है. ये ई वीकल्स रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, हवाई अड्डा और सभी होटलों से आराम से उपलब्ध हो सकेंगे.

विदेशी श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम

महाकुंभ 2025 में 75 देशों के लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. उनके रहने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. विदेशी पर्यटकों के लिए गाइड और अनुवादक की सुविधा भी उपलब्ध है. अनुमानित 45 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद के साथ, ये टेंट 1 जनवरी से 5 मार्च तक चालू रहेंगे, जो विश्व स्तरीय आवास सुविधाएं प्रदान करेंगे.

कैसे बनता है नया जिला, 500 से 2000 करोड़ का खर्च, महाकुंभ जनपद बनते ही क्या बदलेगा

Trending news