Train Cancelled: कुछ दिनों में महाकुंभ का आगाज होने वाला है. इस दौरान दिल्ली-हावड़ा रूट की 12 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं. एडवांस रिजर्वेशन कराने वाले नियमानुसार रुपये वापस ले पाएंगे. जानिए पूरी डिटेल
Trending Photos
Train Cancelled: 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है. महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में उनके सफर को आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने भी कई व्यवस्थाएं की है. इस बीच दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली 12 ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है. ये ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी. ऐसे में जिन यात्रियों ने रिजर्वेशन करवा लिया है, वो नियमानुसार टिकट कैंसिल कराकर रुपये वापस ले पाएंगे. अगर देरी हुई तो उन्हें रुपये गंवाने पड़ सकते हैं. वहीं, आज भारतीय रेलवे ने मौसम और कई कारणों की वजह से 30 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. हर रोज कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया जा रहा है. यात्रियों को सलाह दी गई है
किस दिन, कौन ट्रेनें निरस्त?
27 जनवरी को ट्रेन नंबर 20501 अगरतला-आनंद विहार निरस्त रहेगी. वहीं, 28 जनवरी को 12260 बीकानेर-सियालदह और 12313 सियालदह-नई दिल्ली निरस्त की गई है. इसके अलावा 29 जनवरी को जो ट्रेनें निरस्त की गई हैं, उनमें 12314 नई दिल्ली-सियालदह , 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली, 12826 आनंद विहार-रांची, 20502 आनंद विहार-अगरतला, 20839 रांची-नई दिल्ली, 12313 सियालदह-नई दिल्ली और 12259 सियालदह-बीकानेर निरस्त रहेंगी. इतना ही नहीं 30 जनवरी को 12282 नई दिल्ली-भुवनेश्वर और 12314 नई दिल्ली-सियालदह निरस्त रहेंगी.
फरवरी में स्पेशल ट्रेन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने गोरखपुर-बांद्रा के बीच वाया कानपुर स्पेशल ट्रेन चलेंगी. यह ट्रेन 14 फरवरी से हर शुक्रवार को गोरखपुर से और 15 फरवरी से हर शनिवार को बांद्रा से चलने वाली है. गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन 05053 कानपुर सेंट्रल पर दोपहर 03:45 बजे आएगी. यहां पांच मिनट रुककर ट्रेन बांद्रा रवाना हो जाएगी. वहीं, शनिवार को ट्रेन नंबर 05054 बांद्रा से चलकर रात 10:50 बजे सेंट्रल जाएगी. यहां दस मिनट रुकने के बाद 23:00 बजे गोरखपुर के लिए रवाना हो गई.
कई ट्रेनों का बदला रास्ता
महाकुंभ 2025 को देखते हुए 9 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. ट्रेन संख्या- 19091- बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस को औंरिहार-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा. ट्रेन संख्या-19092, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस को वाराणसी-जौनपुर-औंरिहार के रास्ते चलाया जाएगा. ट्रेन संख्या- 19489, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस को वाराणसी-जौनपुर-औंरिहार के रास्ते चलाया जाएगा. ट्रेन संख्या- 19490, गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस को औंरिहार-जौनपुर-वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में 8 रेलवे स्टेशन, महाकुंभ के सबसे नजदीक कौन, कानपुर-वाराणसी या लखनऊ के यात्रियों के लिए कौन सा बेस्ट