Gonda Dibrugarh Express Train Accident : हादसे से पहले का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें खुलासा हुआ कि जिस ट्रैक पर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है, वह डेंजर जोन में था.
Trending Photos
Gonda Dibrugarh Express Train Accident : गोंडा रेल हादसे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. हादसे से पहले का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें खुलासा हुआ कि जिस ट्रैक पर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है, वह डेंजर जोन में था. रेलवे के की-मैन ने एक दिन पहले ही अफसरों को इसको लेकर जानकारी दे दी थी. इसके बावजूद डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस को 30 की जगह 70 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ाया गया. बता दें कि ZEE वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है.
वायरल ऑडियो में क्या हुई बातचीत
वायरल ऑडियो हादसे से आधे घंटे पहले का बताया जा रहा है. इसमें की-मैन चिल्ला रहा है ट्रैक खराब है, लेकिन किसी का ध्यान नहीं गया. एक दिन पहले भी पटरी में बकलिंग होने की बात कही गई थी. वहीं, रेलवे अफसरों ने वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं की है. आइये देखते हैं वायरल ऑडियो में क्या-क्या बातचीत हुई.
ऑडियो 1 : हादसे से एक दिन पहले 17 जुलाई को की-मैन का अपने अधिकारी को कॉल
की-मैन : हैलो…कह रहे हैं कि मिलान पर लाइन गड़बड़ लग रही है.
जेई रंजन : मिलान पर?
की-मैन : हां…मिलान पर बिल्डिंग से पश्चिम.
जेई रंजन : बताए तो थे इंचार्ज को, हम देखे थे एक दिन जाकर के, गड़बड़ तो है ही.
की-मैन: गड़बड़ नहीं…बहुत गड़बड़ लग रही है लाइन. वही बिल्डिंग से लेकर पश्चिम तरफ है, टेढ़ी-मेढ़ी हो गई है.
जेई रंजन : आगे का फीटिंग-विटिंग देख लो, सब सही है ना?
की-मैन: हां…सब ठोंक कर आए हैं.
जेई रंजन: बढ़िया से सब तार-वार लगाकर बाहर एकदम चकाचक कर देना.
की-मैन: हां…सब टाइट करके आए हैं.
जेई रंजन: भले दूसरी तरफ मेहनत कम करना, लेकिन जिस एरिया में जहां पर लग रहा है, उस एरिया में जाकर बढ़िया से एकदम ठोक-ठाक देना. कुछ गिरा ना रहे, लाइनर के साथ.
की-मैन: ठीक है.
ऑडियो 2 : हादसे से आधे घंटे पहले की-मैन का अधिकारी को कॉल
की-मैन: कॉशन लगा है कि नहीं 38/5 में?
जेई रंजन: कॉशन लगा है?
की-मैन: पूछ रहे हैं आपसे...कॉशन लगा है कि नहीं
जेई रंजन: कॉशन लगने वाला है.
की-मैन: बहुत डेंजर इस समय हो गया है.
जेई रंजन: कॉशन लगने वाला है.
की-मैन: हां तो बहुत डेंजर हो गया है. बकलिंग (मुड़ने) होने की संभावना है.
जेई रंजन: क्या बताए अब! (ढीली आवाज में)
की-मैन: सर, बहुत डेंजर हो गया है. सुबह से देखे तभी से बहुत डेंजर लग रहा है. कहीं पहिया उतरने की संभावना ना हो जाए. कोई ठिकाना नहीं है.
जेई रंजन: अभी इंचार्ज फुट प्लेट करके आए हैं. कॉशन लग रहा है (ढीली आवाज में).
की-मैन: हां…कॉशन लगवा दीजिए, कोई बात हो जाएगी तो दिक्कत हो जाएगी.
जेई रंजन: कॉशन लग रहा है. वहां प्लेट-व्लेट लग चुका है. 30 किमी प्रति घंटे की स्पीड लगने वाला है.
की-मैन: ठीक है सर.
जेई रंजन: 30 का लगेगा कॉशन.
की-मैन: ठीक है सर.
यह भी पढ़ें : Gonda Train Accident: गोंडा रेल हादसे के बाद अपनों को ढूंढ रहें, तो रेलवे के इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें संपर्क
यह भी पढ़ें : Video: गोंडा में चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे की वजह से कई ट्रेनों के रूट बदले, 2 कैंसिल