Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2589714
photoDetails0hindi

Vande Metro Train: यूपी को एक और वंदेभारत की सौगात, लखनऊ समेत बड़े शहरों के बीच बुलेट रफ्तार से दौड़ेगी इंटरसिटी

जल्द ही दिल्ली और लखनऊ के बीच वंदे मेट्रो ट्रेनें शुरू होने वाली है. ये ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भरेगी. साथ ही इंटरसिटी ट्रेनों का विकल्प बनेंगी. जानिए इसके फायदे

1/7

Vande Metro Train: दिल्ली और लखनऊ के बीच वंदे मेट्रो ट्रेनें शुरू होने वाली है. ये ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भरेगी. ये इंटरसिटी ट्रेनों का विकल्प बनेंगी. इन ट्रेनों में आरामदायक सीटें होंगी.

ट्रेनों का परीक्षण

2/7
ट्रेनों का परीक्षण

जल्द ही इन ट्रेनों का परीक्षण होगा. ये ट्रेन फरवरी में मिल सकती है. लगातार नई ट्रेनों के संचालन पर रेलवे ध्यान दे रहा है. खास तौर पर इसकी रफ्तार बढ़ने से सफर आसान होगा.

सेमी हाईस्पीड ट्रैक

3/7
सेमी हाईस्पीड ट्रैक

यात्री सुविधाओं पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है. वंदे भारत के बाद वंदे मेट्रो का संचालन शुरू होने वाला है. देश के पहले सेमी हाईस्पीड ट्रैक में इसके संचालन की तैयारी है.

14 से 15 कोच

4/7
14 से 15 कोच

रिपोर्ट्स की मानें तो वंदे मेट्रो 14 से 15 कोच की होगी. यह ट्रेन सुबह आगरा से चलेगी और एक से दो घंटे के बाद वापसी करेगी. एक दिन में यह ट्रेन दो चक्कर लगाएगी. सीट आरामदायक होंगी.

लखनऊ के मध्य

5/7
लखनऊ के मध्य

ऐसा ही लखनऊ के मध्य भी होगा. यह दोनों ट्रेन इंटरसिटी का विकल्प बनेंगी. ट्रेनों के फेरे बढ़ने से यात्रियों को सहूलियत रहेगी. ट्रेन की गति 130 किमी प्रति घंटा होगी. नई दिल्ली से आगरा के मध्य 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चल सकती हैं.

पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन

6/7
पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन

2015 में नई दिल्ली से आगरा के मध्य देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन गतिमान का संचालन शुरू हुआ था. इसी रूट पर इसका पहला परीक्षण भी हुआ था. यह दोनों ट्रेनें इंटरसिटी का स्थान लेंगी.

कितना होगा किराया?

7/7
कितना होगा किराया?

130 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति से चलेगी. 14 से 15 कोच की ट्रेन होगी. 24 घंटे में दो चक्कर लगा सकती है. इंटरसिटी के मुकाबले इसका किराया दस प्रतिशत ज्यादा होगा.