UP uttarakhand News Highlights: सीएम योगी का पुष्‍प वर्षा कार्यक्रम रद्द, नीट परीक्षा दोबारा कराने की मांग खारिज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2364117

UP uttarakhand News Highlights: सीएम योगी का पुष्‍प वर्षा कार्यक्रम रद्द, नीट परीक्षा दोबारा कराने की मांग खारिज

UP uttarakhand 2nd August 2024 News Highlights: सीएम योगी हर साल की तरह इस साल भी शिवभक्त कांवड़ियों पर आसमान से फूल बरसाएंगे.  2 अगस्त यानि आज शिवरात्रि के दिन शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मेरठ, बागपत, गाजियाबाद तीनों जिलों में हवाई दौरा करेंगे. 

 

up uttarakhand live updates
LIVE Blog

UP Uttarakhand News 2nd August 2024 Highlights:  सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गाजियाबाद दौरे पर  हैं.  राजकीय विमान से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर से कांव‌ड़ यात्रा मार्ग का सर्वेक्षण करेंगे.  इस दौरान मुख्यमंत्री मेरठ में बाबा औघड़नाथ मंदिर, बागपत में पुरा महादेव और गाजियाबाद में दूधेश्वरनाथ मंदिर का सर्वेक्षण करेंगे.सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11.30 बजे से 12.30 बजे सीएम योगी का हवाई सर्वेक्षण कांवड़ियो पर पुष्पवर्षा की तैयारी की है. श्री केदारनाथ धाम यात्रा के पैदल मार्गों में विभिन्न जगहों पर फंसे यात्रियों व स्थानीय लोगों के परिजनों के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर.

 

02 August 2024
19:19 PM
19:19 PM

UP uttarakhand News Live: इनामी अपराधी ने किया आत्मसमर्पण

जौनपुर बख्शा थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला, लूट इत्यादि का शातिर अपराधी विनोद कुमार सिंह उर्फ मोनू ने पच्चास हजार का इनाम घोषित होते ही न्यायालय में किया आत्मसमर्पण.

19:04 PM

UP uttarakhand News Live: सोनप्रयाग में रेस्क्यू फ़िलहाल रोका गया

सोनप्रयाग में रेस्क्यू फ़िलहाल रोका गया. बारिश और पत्थर गिरने के कारण रेस्क्यू रोका गया. बारिश रुकने के बाद शुरू होगा रेस्क्यू.

18:37 PM

UP uttarakhand News Live: दो दिन चलेगा उत्तराखंड विधानसभा सत्र

21 अगस्त से शुरू होगा उत्तराखंड का विधानसभा सत्र. दो दिन चलने वाला सत्र 23 अगस्त तक चलेगा. 

18:09 PM

UP uttarakhand News Live: महीने के अंत में शुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा सत्र

21 अगस्त से शुरू होगा उत्तराखंड का विधानसभा सत्र

17:51 PM

UP uttarakhand News Live: गोंडा में जलाभिषेक करने जा रहे युवक की मौत

कावड़ में जल लेकर जलाभिषेक करने जा रहे युवक की मौत. रास्ते में तबीयत खराब होने के चलते 21 वर्षीय पिंटू वर्मा की हुई मौत. साथियों के साथ कावड़ में जल लेकर अयोध्या से पैदल आया था युवक. पैदल चलकर मनकापुर की करोहानाथ मंदिर पर करने जा रहा था जलाभिषेक. शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस. मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गंगाराम पुरवा गांव का रहने वाला है मृतक युवक.

17:40 PM

UP uttarakhand News Live: गोमती नगर कांड में 2 और आरोपी गिरफ्तार

बाजार खाला कोतवाली क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी पुलिस ने दो हुड़दंगियों को किया गिरफ्तार. गिरफ्तार कर गोमती नगर पुलिस को किया सुपुर्द. ऐशबाग चौकी क्षेत्र सुदर्शनपुरी के रहने वाले आकाश 24वर्ष, शिव 15 वर्ष गिरफ्तार. अभी कई और युवकों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग अलग क्षेत्रो में दे रही दबिश.

17:25 PM

UP uttarakhand News Live: मौ. शहाबुद्दीन बरेलवी का बड़ा बयान

मौ. शहाबुद्दीन बरेलवी का बड़ा बयान
'शाही-ईदगाह मस्जिद के फैसले पर बोले'
'मुसलमानों को मायूस होने की जरूरत नहीं'
'एक ईंट भी हिंदू फरीक को नहीं देंगे'
'हिंदू फरीक और RSS से बातचीत को तैयार'

17:13 PM

UP uttarakhand News Live: यूपी में 1.25 लाख किसानों को बड़ी राहत

यूपी में 1.25 लाख किसानों को बड़ी राहत
सीएम योगी ने 71 करोड़ रु. की राशि जारी की
क्षतिग्रस्त फसलों के लिए 71 करोड़ रु. दिए

 

16:02 PM

UP uttarakhand News Live: ग्रेटर नोएडा ने दर्दनाक हादसा तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत
आस पास मचा हड़कंप सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी.तालाब किनारे खेल रहा था बच्चा अचानक पैर फिसलने से तालाब जा गिरा हुई मौत. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत करके बच्चे की डेड बॉडी को निकाला बहार. परिवार का रो रो कर बुरा हाल दादरी में बच्चे की मौत से छाया मातम. ग्रेटर नोएडा के कस्बा दादरी थाना के दादरी की घटना. 

 

15:57 PM

UP uttarakhand News Live: सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत
अमरोहा: सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत, कांवड़ियों की बाइक आपस में टकराई, मुरादाबाद से ब्रजघाट गंगा जल लेने जा रहे थे, तेज रफ्तार बाइकों की आमने सामने की जोरदार टक्कर हुई, पुलिस ने घायलों को हायर सेंटर के भेजा था इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई, गजरौला थाना क्षेत्र के चौपला चौकी के ओवरब्रिज पर हुआ हादसा.

14:44 PM

"UP uttarakhand News Live: आगरा-हिस्ट्रीशीटर ने पुलिसवालों को दी गाली
पुलिसवालों को जातिसूचक शब्द भी बोले
'चौकी में AC लगवाया, मार्बल लगवाया'

14:42 PM

"UP uttarakhand News Live: विधानसभा में योगी ने विपक्ष को चेताया!
माफियाओं और अपराधियों को चेतावनी!
'माफिया को मिट्टी में मिला देंगे'
'लड़कियों को छेड़ा, तो आगे यमराज है'

13:53 PM

"UP uttarakhand News Live: DIG वाराणसी जोन ने किया निरीक्षण
जनपद के दो थानों का दौरा किया
अपराधियों पर एक्शन की बात कही
'माफियाओं पर होगा एक्शन'
'अपराधी बक्शे नहीं जाएंगे

13:29 PM

"UP uttarakhand News Live: अयोध्या रेप पीड़िता की मां से आज मिले सीएम योगी
अयोध्या रेप पीड़िता की माँ ने आज सीएम योगी से मुलाकात की.उनके साथ अयोध्या बीकापुर के विधायक अमित चौहान भी मौजूद थे. परिवार की मांग है कि आरोपियों को फांसी की सज़ा हो और उनके ऊपर बुलडोजर की कार्यवाही हो.

13:25 PM

"UP uttarakhand News Live: जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की जमीन जब्त
बुलडोजर के साथ करोड़ों की जमीन जब्त करने पहुंची ED
कानपुर रोड पर स्थित जमीन होगी जब्त

 

13:24 PM

"UP uttarakhand News Live: हरदोई में अधिवक्ता हत्याकांड का खुलासा
गोली मारने वाले शूटर को पुलिस ने पकड़ा
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 5 गिरफ्तार

13:17 PM

"UP uttarakhand News Live: सड़क पर फैला पहाड़ का मलबा
रस्सियों से यात्रियों का रेस्क्यू ऑपरेशन
केदार घाटी में फंसे सैकड़ो श्रद्धालु
ड्रोन कैमरों से रखी जा रही है नज़र

12:56 PM

"UP uttarakhand News Live: MI 17 हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू
कर्णप्रयाग गौचर क्षेत्र में आसमान में छाए है बादल हल्की धूप खिली होने के कारण उमस भरी गर्मी परेशानी से हो रही है. हेलीपैड पर वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर केदारनाथ में मौसम खुलने का इंतजार कर रहे है. मौसम खुलने पर गौचर हेलीपैड से फिर शुरू होगा. रेस्क्यू ऑपरेशन 31 जुलाई को रुद्रप्रयाग जिले के अंतर्गत किया जा रहा है. कई इलाकों में भीषण आपदा आ गईं थी. आज सुबह वायुसेना के MI 17 हेलीकॉप्टर द्वारा केदारनाथ धाम से 15 लोगों को किया गया गौचर एयरलिफ़्ट. 

12:53 PM

"UP uttarakhand News Live: उत्तराखंड के सोनप्रयाग में लैंडस्लाइड
आपदा पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान
'भारी बारिश से भूस्खलन हो रहे है'
'सरकार अलर्ट मोड पर है, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा

12:52 PM

"UP uttarakhand News Live: आपदा पर सीएम पुष्कर धामी का पोस्ट
गृह मंत्री अमित शाह जी से बात हुई- सीएम
'मैंने रेस्क्यू के बारे में अवगत कराया'
'गृह मंत्री जी ने पूरी मदद का भरोसा दिया'

12:49 PM

"UP uttarakhand News Live: आपदा प्रबंधन सचिव का बयान
गौरीकुंड-केदारनाथ के बीच ट्रैफिक प्रभावित
बाकी सभी रास्ते खुले हुए हैं-SDMA
'केदारनाथ में सभी लोग सुरक्षित'

11:37 AM

UP uttarakhand News Live: सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की संपत्ति जब्‍त करने पहुंची ईडी की टीम 

लखनऊ : कानपुर रोड स्थित स्कूटर इंडिया के सामने जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों रुपये की भूमि को जब्त करने ईडी की टीम पहुंच गई है. निर्माण कार्य तोड़ने के लिए बुलडोजर भी साथ लेकर पहुंची है. 

11:00 AM

UP uttarakhand News Live: सीएम योगी का मेरठ में पुष्‍प वर्षा कार्यक्रम रद्द 

मेरठ : सीएम योगी का कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा का कार्यक्रम रद्द हो गया है. सीएम योगी को मेरठ के काली पलटन मंदिर पर मौजूद कांवड़ियों पर पुष्‍प वर्षा करनी थी. साथ ही बागपत के पुरा महादेव और गाजियाबाद के दूधेश्वर महादेव का हवाई सर्वेक्षण भी करना था. सीएम योगी का ये कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.  

10:25 AM

UP uttarakhand News Live: नीट परीक्षा दोबारा कराने की मांग खारिज, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला 

NEET Exam 2024 : नीट परीक्षा दोबारा नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा नीट परीक्षा कराए जाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है. 

09:56 AM

UP uttarakhand News Live:  यूपी में मेडिकल की सीट छोड़ने पर नहीं लगेगा जुर्माना 

लखनऊ : चिकित्सा संस्थानों में मेडिकल की सीट छोड़ने पर पांच लाख रुपये जुर्माना लगाए जाने वाला नियम खत्‍म हो गया है. पहले सीट छोड़ने पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगता था. अब योगी सरकार ने इस फैसले को वापस ले लिया है. डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अगर किसी भी चिकित्सा संस्थान में अगर डॉक्टरों का उत्पीड़न हो रहा है तो इसकी जांच कराई जाएगी. कई बार व्यक्तिगत कारणों से भी पीजी की पढ़ाई छोड़ डॉक्टर चले जाते हैं. अब जुर्माना भी खत्म कर दिया गया है. 

09:52 AM
UP uttarakhand News Live: केदारनाथ में मौसम खराब होने से रुका रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन 
 
कर्णप्रयाग : केदारनाथ में मौसम खराब होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है. सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर आधे रास्ते से वपास लौट आया. पहले राउंड में वायु सेना का MI 17  से 15 श्रद्धालुओं को एयर लिफ्ट किया गया.
09:36 AM
UP uttarakhand News Live: माफ‍िया मुख्‍तार की पत्‍नी आफसा अंसारी पर 50 हजार रुपये का इनाम 
 
लखनऊ : यूपी पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी सहित मुख्तार के कुल पांच साथियों के विरुद्ध 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया. आफसा अंसारी पर पहले से ही लुक आउट नोटिस जारी किया जा चुका है. गैंगस्टर एक्ट के तहत दक्षिण टोला थाना में दर्ज एफआईआर में मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी आफसा अंसारी फरार चल रही है. डीआईजी आजमगढ़ रेंज वैभव कृष्ण ने 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया है.
09:31 AM

UP Uttarakhand News Live: कांवड़ लेने जा रहे शिवभक्तों की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत, 16 घायल
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में देर रात कांवड़ियों के साथ बड़ा हादसा हो गया. यहां बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बागड़पुर में हाईवे पर कांवड़ियों से भरी एक टैªक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 16 कांवड़िये घायल हो गये, जबकि दो कांवड़ियों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची थाना बाबूगढ़ पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 

09:30 AM

UP Uttarakhand News Live:हापुड़ में एसपी ने कावड़ियों पर बरसाए फूल... दिलाया सुरक्षा का एहसास
आज सावन माह की शिवरात्रि है. भोले के भक्त जल चढ़ाने के लिए गंगा के घाटों से जल लेकर आ रहे हैं. तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में ब्रजघाट पर कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए हापुड़ एसपी ज्ञानेंज्य सिंह मय पुलिस फोर्स के सुरक्षा के लिए आधी रात को ब्रजघाट पहुंच गए. यहां उन्होंने न सिर्फ कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए, बल्कि कांवड़ियों पर आधी रात में फूल भी बरसाने ही शुरू कर दिए.

 

09:25 AM

UP Uttarakhand News Live:तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में उस समय हड़कंप मच गया, जब ब्रजघाट के नजदीक एक कांवड़िये के वाहन में रखे डीजे में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से डीजे और वाहन धूं-धूं कर जल उठा. आग इतनी जर्बदस्त थी कि आग की लपटें आसमान छूती हुई दिखाई दे रही थीं. ब्रजघाट पर डीजे और वाहन में आग लगने की घटना से कांवड़ियों में हड़कंप मच गया. जिस जगह वाहन में आग लगी थी, वहां पूरे क्षेत्र में कांवड़ियों का सैलाब उमड़ा हुआ था. गनीमत रही कि किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई और कांवड़ियों ने ही पानी डालकर आग को बुझाना शुरू कर दिया. बाद में पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

 

09:15 AM

UP Uttarakhand News Live:कर्णप्रयाग से बड़ी खबर
खराब मौसम से रेस्क्यू में दिक्कत
रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल रोका गया

09:08 AM
UP Uttarakhand News Live: लखनऊ यूपी रेरा ने रियल एस्टेट सेक्टर में एजेंटों की भूमिका को देखते हुए उनकी दक्षता अनुशासन और जिम्मेदारी के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया है तीन दिनों के प्रशिक्षण के बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा रेरा में पंजीकृत सभी एजेंटों के लिए यह अनिवार्य होगा वरना उनके पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा इस फैसले से संदिग्ध लोगों पर भी लगाम लगाई जा सकेगी।
09:07 AM
UP Uttarakhand News Live: लखनऊ चिकित्सा संस्थानों में मेडिकल की सीट छोड़ने पर पांच लाख रुपये जुर्माना लगाए जाने का नियम योगी सरकार ने खत्म कर दिया है। पहले मेडिकल की सीट छोड़ने पर यह जुर्माना भरना पड़ता था। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने यह जानकारी दी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी भी चिकित्सा संस्थान में अगर डॉक्टरों का उत्पीड़न हो रहा है तो इसकी जांच कराई जाएगी। कई बार व्यक्तिगत कारणों से भी पीजी की पढ़ाई छोड़ डॉक्टर चले जाते हैं। अब जुर्माना भी खत्म कर दिया गया है.
09:06 AM
UP Uttarakhand News Live: कर्णप्रयाग केदारनाथ में मौसम खराब होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रुका. सेना का चिनूक हेलिकॉप्टर आधे रास्ते से वापस लौटा पहले राउंड में वायु सेना का MI 17 , द्वारा 15 श्रद्धालुओं को किया गया एयर लिफ्ट
08:31 AM

UP Uttarakhand News Live: गौचर की हवाई पट्टी से केदारनाथ धाम के लिए सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर रवाना हो गया है. कुछ देर बाद केदारनाथ धाम में फंसे लोगों को गौचर हेलीपैड पर रेस्कयू किया जाएगा.

08:30 AM

UP Uttarakhand News Live: जलाभिषेक के लिए भक्तों का सैलाब
गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर में शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ा है.गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर  पर शिव भक्त कावड़ियों के साथ-साथ गाजियाबाद दिल्ली एनसीआर से बड़ी संख्या में शिव भक्त भी शिवरात्रि के दिन बाबा के दर्शन करने के लिए जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं.मंदिर में लंबी-लंबी कतार लगी हुई हैं ज्यादातर शिव भक्तों का कहना है मंदिर की बेहद मान्यता है. पौराणिक काल से जोड़कर मंदिर को देखा जाता है. स्वयंभू शिवलिंग के रूप में भगवान भोले शंकर यहां पर विराजमान हैं. जो भी सच्चे मन से भगवान भोले शंकर से यहां जो भी मनोकामना मांगता है भगवान उसकी मनोकामना को जरूर पूरा करते हैं. इसी विश्वास के साथ इसी आस्था के साथ बड़ी संख्या में शिव भक्त गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं.

 

08:25 AM

UP Uttarakhand News Live: संभल । श्रावण मास की त्रयोदशी पर कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट.
डी आई जी मुनिराज सिंह , एस पी कुलदीप सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ शिव मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण.
कावंड़ियों के रास्तों पर सुरक्षा के बेरीकेडिंग लगाने ,सी सी टी वी कैमरे से नजर रखे जाने के खास निर्देश.
आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे है शिव मंदिरों में.
मुरादाबाद जोन के डी आई जी मुनिराज सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ शिव मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण.
DIG ने एसपी कुलदीप सिंह के साथ वहज़ोई क्षेत्र के पातालेश्वर शिव मंदिर ,संभल के सूर्य मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण.
कावंड़ियों के रास्तों पर सुरक्षा के लिए बेरीकेडिंग लगाने ,सी सी टी वी कैमरे से नजर रखे जाने के खास निर्देश ।
आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे है शिव मंदिरों में.

 

08:24 AM

UP Uttarakhand News Live:  शिवरात्रि पर कांवड़ियों का स्वागत करेंगे CM
मेरठ,बागपत,गाजियाबाद का करेंगे हवाई सर्वे
कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे CM योगी
गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर भी जाएंगे 
हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे CM योगी 

 

08:10 AM

Kedarnath Cloudburst:  केदारनाथ में बादल फटने से हादसा 
गाजियाबाद से आए 5 दोस्त लापता 
सचिन नाम के युवक को बचाया गया 

 

08:05 AM

Kedarnath Cloudburst:अब तक तीन हजार से ज्‍यादा लोगों को बाहर निकाला गया
केदारनाथ पैदल मार्ग पर बादल फटने से केदारनाथ में अभी भी हजारों श्रद्धालुओं के फंसे होने की खबर है. वहीं, भीमवली में 800 से 1000 यात्रियों के फंसे होने की आशंका है. सोनप्रयाग से गौरीकुंड मार्ग में करीब 1000 लोग फंसे हो सकते हैं. SDRF और एनडीआरएफ  के जवान जंगल के रास्‍ते से लगातार यात्रियों को रेस्क्यू कर रहे हैं. सोनप्रयाग में गौरीकुंड की ओर से लगभग 3000 लोगों को जंगल के रास्ते रेस्क्यू किया जा चुका है. लिनचोली में हेलीकॉप्टर से 737 लोगों को सेरसी हेलीपैड में किया रेस्क्यू किया गया. कुल मिलाकर अभी भी केदारनाथ में अलग-अलग जगह पर 3000 से ज्यादा 

08:03 AM

UP Uttarakhand News Live:  Kedarnath Cloudburst: उत्‍तराखंड के केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली और भीमबाली के बाद धारचूला के न्‍यू सोबला गांव में बादल फटने की खबर आई है. बताया गया कि बादल फटने से यहां अचानक लागुथान नाला उफान पर आ गया. इसके चलते नाले में एक घर बह गया. यह घर विक्रम सिंह का बताया जा रहा है. परिवार के लोग सुरक्षित हैं. वहीं, केदारनाथ बादल फटने की घटना को प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी संज्ञान लिया है. पीएमओ ने फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए एयरफोर्स का MI 17 और चिनूक को उत्‍तराखंड रवाना कर दिया है. साथ ही पीएमओ ने तीन टैंकर ATF की मदद भी भेजी है. अब तक रेस्‍क्‍यू कर करीब 3000 से ज्‍यादा श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया है. वहीं, उत्‍तरकाशी में शुक्रवार को लेकर अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार का दिन मुश्किल का दिन हो सकता है.  

 

08:00 AM
UP Uttarakhand News Live:  मथुरा- 1 करोड़ 9 लाख रुपए हड़पने का मामलाआरोपी मंदिर सेवायत के घर से बरामद हुई लगभग72लाख रुपए की धनराशिबैंक में जमा कराने के बहाने पैसे लेकर भागा था ठेकेदार दिनेश शर्मामंदिर ठेकेदार जगदीश के खिलाफ मंदिर प्रबंधन ने दर्ज कराई है रिपोर्टमंदिर प्रबंधन कमेटी पर उठ रहे हैं कई सवालआखिर कैसे एक ठेकेदार को जमा करने को दे दी गई 1करोड़ 9लाख की धनराशिथाना गोवर्धन क्षेत्र के मुकुट मुखारविंद मंदिर का मामला
07:56 AM
UP Uttarakhand News Live:UP के 3 DM पर कार्यवाही की सिफारिश !! उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश की गई लोकायुक्त संगठन की वर्ष 2021 की रिपोर्ट में बाराबंकी के तीन जिलाधिकारी सहित 6 अफसरों पर कार्रवाई की संस्तुति की गई है !! IAS अखिलेश तिवारी IAS उदयभान त्रिपाठी IAS डॉक्टर आदर्श सिंह IAS संजय कुमार सिंह यादव IAS रत्नेश सिंह अनमोल सिंह
 
07:52 AM

UP Uttarakhand News Live:अतीक का मर्डर...पुलिस बेकसूर!
पुलिस सुरक्षा में मारी गई थी गोली 
रिपोर्ट में UP पुलिस को क्लीन चिट 
सरेराह हुआ था अतीक-अशरफ का कत्ल 

 

07:49 AM
UP Uttarakhand News Live: नजूल भूमि संबंधी विधेयक को विमर्श के लिए विधान परिषद की प्रवर समिति को आज भेज दिया गया है। व्यापक विमर्श के बिना लाये गये नजूल भूमि संबंधी विधेयक के बारे में मेरा स्पष्ट मानना है कि यह विधेयक न सिर्फ़ ग़ैरज़रूरी है बल्कि आम जन मानस की भावनाओं के विपरीत भी है।Anupriya PatelAnupriyaSPatel·उत्तर प्रदेश सरकार को इस विधेयक को तत्काल वापस लेना चाहिए और इस मामले में जिन अधिकारियों ने गुमराह किया है उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।
07:08 AM
UP Uttarakhand News Live: भारी बारिश और आपदा से उत्पन्न स्थिति पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नजर रखे हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी ली है।रेस्क्यू के लिए एयर फोर्स का चिनूक, एमआई 17 रवाना, तीन टैंकर ATF की मदद भी भेजी गई है। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर पीएमओ ने हर आवश्यक सहायता के प्रति आश्वस्त किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा ने भी स्थिति की जानकारी ली है
07:07 AM

UP Uttarakhand News Live: शिवरात्रि पर कांवड़ियों का स्वागत करेंगे CM 
मेरठ,बागपत,गाजियाबाद का करेंगे हवाई सर्वे
कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे CM योगी

 

07:07 AM

UP Uttarakhand News Live: आज सुबह से शुरु होगा केदारनाथ में रेस्क्यू 
MI-17 हेलीकॉप्टर से होगा रेस्क्यू 
केदारधाम में करीब एक हजार श्रद्धालु फंसे 

 

07:05 AM
UP Uttarakhand News Live: लखनऊ सीएम योगी आदित्यनाथ कल शिव भक्तों पर करेंगे पुष्प वर्षा मेरठ, बागपत और गाजियाबाद में मुख्यमंत्री का हवाई सर्वेक्षण कल कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11.30 बजे से 12.30 बजे सीएम योगी का हवाई सर्वेक्षण कांवड़ियो पर पुष्पवर्षा की तैयारी

Trending news