Ghaziabad Latest News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में घर में आग में परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि आग इतनी भयंकर थी कि घर से धुआं निकलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
Trending Photos
Ghaziabad Hindi News: गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के कंचन पार्क इलाके में रविवार को घर में लगी भीषण आग में परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं. हादसे के समय घर में कुल आठ लोग मौजूद थे, जिनमें से चार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
घटना का विवरण
लोनी क्षेत्र के कंचन पार्क में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर में अचानक आग भड़क उठी. चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि घर में सो रहे लोग संभल भी नहीं पाए. दमकल विभाग और पुलिस की टीम को मौके पर पहुंचने में देर नहीं लगी, लेकिन तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी.
मृतकों की पहचान और घायलों की स्थिति
मृतकों में एक महिला और तीन बच्चे शामिल हैं, जबकि चार अन्य लोग हल्के झुलस गए हैं. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
आग लगने का संभावित कारण
शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है. हालांकि, पुलिस और दमकल विभाग की टीम मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में आग हादसे पर दुख व्यक्त किया. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए. जिला प्रशासन को तत्काल राहत कार्य तेज करने और घायलों की मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.