Nursery Admission 2025: नोएडा-गाजियाबाद के पैरेंट्स नर्सरी एडमिशन में न करें देरी, फटाफट नोट कर लें लास्ट डेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2561277

Nursery Admission 2025: नोएडा-गाजियाबाद के पैरेंट्स नर्सरी एडमिशन में न करें देरी, फटाफट नोट कर लें लास्ट डेट

School Admission 2025-26 Delhi News Today: गाजियाबाद या नोएडा के लिए अगर दिल्ली के स्कूलों में अपने बच्चे का नामांकन करवाना चाहिते हैं तो उनके लिए एक काम की खबर है.

school admission form 2025-26 delhi last date

Nursery Admission in Delhi: दिल्ली के 1741 प्राइवेट स्कूलों में  अगले साल होने वाले नर्सरी एडमिशन के लिए फॉर्म भरने के लिए बस आखिरी के पांच दिन बचे हैं. नोएडा, गाजियाबाद के जो अभिभावक अपने बच्चों का नामांकल दिल्ली के इन स्कूलों में करवाना चाहते हैं और अब तक नहीं करवा पाएं हैं तो उन्हें अंतिम की तिथियों में फॉर्म भर देना चाहिए. 

अंतिम के पांच दिन बचे हैं 
दरअसल, अगले साल दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने एडमिशन को लेकर पहले ही शेड्यूल जारी कर दिया था. अब नर्सरी की ओपन सीटों के लिए अंतिम के पांच दिन बचे हैं यानी अभिभावक 20 दिसंबर 2024 तक इसके लिए आवेदन डाल सकेंगे. अकैडमिक सेशन 2025-26 के लिए स्कूलों द्वारा मार्क्स अपलोड 10 जनवरी को कर दिया जाएगा. जिसके बाद 17 जनवरी 2025 को चुने गए बच्चों की पहली सभी स्कूल द्वारा जारी कर दिया जाएगा. एडमिशन की लास्ट डेट इस साल शिक्षा निदेशालय ने 14 मार्च 2025 निर्धारित की है.

केजी और क्लास 1 के लिए नामांकन
नर्सरी, केजी व कक्षा-1 के लिए भी दाखिले लिए जाएंगे. दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में 75 फीसदी सीटों (ओपन सीटों) पर अलग-अलग नामांकन मानदंड के आधार पर दाखिले होते हैं. जैसे- एल्युमिनाई, सिबलिंग, स्कूल से घर की दूरी, गर्ल चाइल्ड. इन ओपन सीटों का शुल्क स्कूल के फीस स्ट्रक्चर पर आधारित होता है, इसके लिए कोई भी अभिभावक अपने बच्चे के लिए आवेदन कर सकता है.

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 डेट्स
कई प्राइवेट स्कूल ऑफलाइन, कई ऑनलाइन व दोनों मोड में फॉर्म भरवा रहे हैं. जिन स्कूलों के लिए अप्लाई करना हो उनके फॉर्म भरने होंगे. सभी बच्चों की लिस्ट 10 जनवरी को 100 पॉइंट क्राइटेरिया के अतर्गत ये सभी स्कूल सभी बच्चों की मार्क्स लिस्ट को वेबसाइट पर डाल देंगे. 
पहली लिस्ट और वेटिंग लिस्ट 17 जनवरी को आने वाली है. 
लिस्ट पर, पॉइंट पर कोई भी सवाल या कनफ्यूजन होने पर 18 से 27 जनवरी तक स्कूल से बात कर पाएंगे. 
2 फरवरी दूसरी एडमिशन लिस्ट और सीटें खाली रहने पर तीसरी लिस्ट 26 फरवरी को स्कूल निकालेंगे.

दिल्ली में स्कूल एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स 
राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड (माता/पिता के नाम का हो, बच्चे का नाम जुड़े हो)
बच्चे या अभिभावक का डोमिसाइल सर्टिफिकेट
माता-पिता में से किसी एक अभिभावक का वोटर आईडी कार्ड
किसी एक अभिभावक के नाम का इलेक्ट्रिसिटी बिल/ पानी का बिल/ एमटीएनएल फोन का बिल या पासपोर्ट हो
किसी एक अभिभावक का आधार कार्ड

उम्र के बारे में 
दिल्ली प्राइवेट स्कूल में अगर बच्चे का एडमिशन करवाना है तो उम्र के बारे में जान लें- 
नर्सरी के लिए बच्चा 3 से 4 साल के बीच का हो. 
केजी के लिए 4 से 5 साल के बीच के बीच का हो.
क्लास-1 के लिए 5 से 6 साल के बीच (31 मार्च 2025 तक)  के बीच का हो.
उम्र (न्यूनतम और अधिकतम) में स्कूल हेड 30 दिन की छूट दे सकते हैं.

दिल्ली के स्कूलों में फ्री एडमिशन
वहीं, बाकी 25% सीटें मुफ्त है. ये इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) या  डिसएडवांटेज ग्रुप (डीजी) व स्पेशल बच्चों यानी चाइल्ड विद स्पेशल नीड्स- सीडब्ल्यूएसएन बच्चों के लिए आरक्षित किया जाता हैं. दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त एडमिशन यानी दिल्ली में EWS एडमिशन के लिए दाखिला अभी शुरू नहीं किया गया है.

और पढ़ें - यूपी के अमीर प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन का मौका, ऐसे फटाफट करें ऑनलाइन आवेदन

और पढ़ें - नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल खोलने पर बड़ा फैसला, जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Noida News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news